वाराणसी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, बदला लेने के लिए की थी हत्या।

Adarsh Kanoujia

5 नवम्बर 2024 को वाराणसी में हुए सामुहिक हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वारदात के 1 लाख का ईनामी आरोपी  विक्की उर्फ विशाल को उसके भेलूपुर के मकान से गिरफ्तार किया है।

अपने ही घरवालों की हत्या की थी-
वाराणसी में भेलूपुर क्षेत्र के भदौनी इलाके में  कारोबारी राजेंद्र गुप्ता उनकी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजेंद्र की पत्नी नीतू(45) का शव उनके कमरे में बेड के नीचे पड़ा मिला था, तो वहीं 25 वर्षीय बेटे नमनेंद्र का शव दूसरी मंजिल के बाथरूम में पड़ा था जबकि 17 साल की बेटी गौरांगी और सबसे छोटे बेटे सुबेंद्र(15) का शव उनके ही कमरा में मिला था। इस हत्याकांड का आरोपी राजेंद्र का भतीजा विक्की था इस बात का खुलासा पुलिस ने किया था।

हत्या के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 1 लाख का ईनाम घोषित किया था साथ ही उसे पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया था। टीमें अलग-अलग जिलों और राज्यों में विक्की की खोज कर रही थीं। चूंकि, विक्की मोबाईल का इस्तेमाल नही कर रहा था और किसी से बातचीत भी नहीं करता था इस वजह से उसे पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि विक्की उर्फ विशाल को उसके भेलूपुर के मकान से गिरफ्तार किया है, वह अपने परिजनों से मिलने गया था।

हिंसक था गुप्ता परिवार का इतिहास-
पुलिस ने बताया कि परिवार का इतिहास काफी हिंसक रहा है साल 1997 में विक्की के चाचा राजेंद्र ने अपने सगे भाई और भाभी की हत्या कर दी थी उसी साल दिसम्बर में राजेंद्र ने अपने पिता और एक गार्ड की गोली मारके हत्या कर दी थी। इस मामले में राजेंद्र की मां शारदा देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन बाद में राजेंद्र की मां ने बयान बदल लिया था जिसके चलते राजेंद्र बरी हो गया था।
इस पूरे घटनाक्रम का विक्की गवाह रहा। उसने अपने सामने अपने मां-बाप की हत्या होते देखी थी। यह घटना उसके दिमाग में एक गहरा घांव छोड़ गई थी। विक्की बीते एक-देढ़ साल से बदला लेने की साजिश रच रहा था और पिछले साल उसने वारदात को अंजाम दे ही दिया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.