डेल्ही पब्लिक स्कूल काशी वाराणसी के छात्रों की शानदार उपलब्धी

वाराणसी : डीपीएस काशी, काजीसराय वाराणसी के छात्रों ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं में कुल 31 छात्रों को डिस्टिंक्शन प्राप्त हुई। विज्ञान विषय में 2 छात्रों ने 100 में से 100 अंक हासिल किए, जबकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 4 छात्रों ने पूर्ण अंक प्राप्त किए। शिवांश श्रीवास्तव 97.4% अंकों के साथ स्कूल टॉपर रहे, रुद्रांश सिंह 97% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे, और पंछी सिंह 93.4% अंकों के साथ गर्ल्स टॉपर रहीं।कक्षा 12वीं के छात्रों ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। कुल 61 छात्रों को डिस्टिंक्शन प्राप्त हुई। पेंटिंग में 11 छात्रों, वोकल म्यूजिक में 7, परकशन में 2, इंग्लिश में 1 और पॉलिटिकल साइंस में 1 छात्र ने 100% अंक प्राप्त किए। अंश प्रताप सिंह ने 98.4% अंकों के साथ स्कूल टॉप किया, जबकि आश्विन सिंह 97.8% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वीरा सिंह 95.4% अंकों के साथ गर्ल्स टॉपर रहीं। कृष्णू तिवारी ने 95.6% अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया और सृजन कुमार गुप्ता 94.4% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। अमिया शुक्ला 92.2% अंकों के साथ हॉस्टल टॉपर बने। वैष्णवी कश्यप 94.8% अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम की टॉपर रहीं, जबकि आयुषी सिंह 90% और पल्लवी 82.4% अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।विद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।
रिपोर्टर : आशीष मौर्य
No Previous Comments found.