भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान के लीला का विराट झांकी

वारिसनगर - प्रखंड के हांसा पंचायत के नागर बस्ती में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान के लीला का विराट झांकी निकाली गई। जिसे लाखों की संख्या में आये श्रद्धालु देखकर आश्चर्यचकित एवं मग्नमुग्ध हो गए। विभिन्न समितियों द्वारा भगवान कि जीवंत झांकी जैसे राधा के हाथ में केला के पत्ता पर श्री कृष्ण, पहाड़ पर ग्लोब के उपर जीवित कबूतर पर भगवान शंकरजी, मां काली एवं शंकर भगवान द्वारा राक्षसों का वध, नंदी महाराज पर सवार शंकरजी द्वारा अंधकासूर वध, मां दुर्गा द्वारा महिषासुर वध, केला के पेड़ पर राधा-कृष्ण माखन खाते एवं छिटते हुए, अपने सारथी के गदा पर जख्मी अभिमन्यु द्वारा कौरवों का वध आदि दर्जनों जीवंत झांकी लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। झांकी एवं मेला सफल बनाने में मुखिया तेज नारायण चौधरी, जीवछ महतो,पैक्स अध्यक्ष नरेश कुमार महतो, सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार महतो,नरसिंह जयसवाल,राजू साह,महेंद्र प्रसाद ठाकुर,अशोक कुमार साह,संतोष कुमार चौधरी,राहुल कुमार चौधरी,देव कुमार,मनोज कुमार महतो,सचिंद्र दास, कृष्ण मुरारी पुर्वे,मुकेश कुमार साह,राजीव कुमार साह,प्रवीण कुमार साह,अमर कुमार साह,गुड्डू कुमार साह,सुरेन्द्र साह,विंदेश्वर चौधरी,नवल किशोर पासवान आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.