Veer Pahariya ने कंफर्म की तारा सुतारिया संग ब्रेकअप की खबरें? लिखा ऐसा पोस्ट, लोग बोले- हिम्मत रख भाई
काफी समय से बॉलीवुड कपल वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में दोनों के अलग होने की खबरों ने जोर पकड़ा था। इसके बाद वीर पहाड़िया को नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन में अकेले देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोगों ने उस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं।
हालांकि, अपने रिश्ते को लेकर पहले खुलकर बात करने वाला यह कपल अब ब्रेकअप की अटकलों पर चुप्पी साधे हुए है। इसी बीच वीर पहाड़िया ने इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी (क्रिप्टिक) पोस्ट शेयर की, जिसके बाद वह एक बार फिर चर्चा और लाइमलाइट में आ गए हैं।
इन दिनों जिस बॉलीवुड कपल को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया हैं। कुछ समय पहले इनके रिश्ते को लेकर खबरें सामने आई थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। बताया जा रहा है कि दोनों का रिश्ता एक साल भी नहीं टिक पाया। खास बात यह है कि इनके अलग होने की चर्चाएं एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के बाद तेज हुईं, जिसके बाद से यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
दरअसल कुछ वक्त पहले मुंबई में एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट हुआ था, जहां उनका साथ देने तारा सुतारिया भी पहुंचीं. सिंगर ने एक्ट्रेस को स्टेज पर किस किया था, जिस पर वीर का रिएक्शन वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वो काफी अपसेट दिख रहे थे. पर दोनों ने इसके बाद वीडियो को लेकर सफाई दी थी. साथ ही कहा गया कि वीडियो को चालाकी से एडिट किया है, यह सब पेड पीआर है. लेकिन फिर ब्रेकअप की खबरें आ गईं.
कुछ वक्त पहले ऐसा दावा किया गया कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया अलग हो गए हैं. दोनों का रिश्ता सालभर भी नहीं चल पाया. लेकिन इस ब्रेकअप को लेकर दोनों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया. इसी बीच वीर पहाड़िया ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
वीर पहाड़िया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने मुश्किल दौर और समय के बदलाव की बात की। उन्होंने लिखा,
“चाहे समय अच्छा हो या खराब, आखिरकार वह बदलता जरूर है।”
अब लोग वीर पहाड़िया के पोस्ट को उनके ब्रेकअप से जोड़ते हुए देख रहे हैं. साथ ही उसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं. दरअसल उन्होंने जहां फोटोशूट करवाया है, वो एक अंधेरे वाली जगह है. जो 17 घंटे पहले ही शेयर की गई थी. अब लोगों ने कमेंट किया- भाई हिम्मत रख, तो कुछ लोग मजे लेते भी दिखे

No Previous Comments found.