उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू

भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. लोकसभा और राज्यसभा के सांसद आज देश के अगले उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. इस बार मुकाबला बेहद रोचक है.
सत्ताधारी एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन मैदान में हैं, जबकि विपक्षी इंडिया अलायंस की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं. चुनाव परिणाम आज शाम तक घोषित किए जाने की संभावना है.
भारत के अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव आज, 9 सितंबर (मंगलवार) को होगा. इस चुनाव में एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी इंडिया अलायंस की तरफ से बी. सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने हैं.
सुदर्शन रेड्डी
विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हैं और गोवा के लोकायुक्त रह चुके हैं. इसके अलावा वह हैदराबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय माध्यस्थम् एवं मध्यस्थता केंद्र के न्यासी बोर्ड के सदस्य भी हैं. जुलाई 2011 में वे सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए थे. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एक ऐतिहासिक फैसले में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गठित सलवा जुडूम को असंवैधानिक करार दिया था.
सीपी राधाकृष्णन
राजग (NDA) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु की प्रमुख ओबीसी जाति गौंडर से ताल्लुक रखते हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पृष्ठभूमि से आते हैं. 2023 में उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था और जुलाई 2024 में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया. राधाकृष्णन ने 1998 में पहली बार कोयंबटूर से लोकसभा चुनाव जीता और 1999 में दोबारा इसी सीट से सांसद बने.
No Previous Comments found.