थाना नटेरन पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार

विदिशा : फरियादी गोपी पिता हल्कु अहिरवार नि. सिलवाये खजूरी व सतीष पिता ओमप्रकाश पंथी निवासी वार्ड नं. 03 बासोदा ने अपनी अपनी मोटरसाईकिल मोटर साइकिल काले नीले रंग की एचएफ डीलक्स हीरों कपनी की रजिस्ट्रेशन क्रं. MP40ML1910 व मो.सा.हीरो स्पेलेन्डर प्रो लाल रंग की रजि क्र. MP40MM2688 की चोरी संवंधी रिपोर्ट थाना नटेरन आकर दर्ज कराई थी फरियादियो की रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 86/ 25, 87/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना लिया गया उक्त चोरी की घटनाओ पर त्वरित कार्यवाही की गई जो मुखबिर की सूचना पर ग्राम नरखेड़ा खड्या से संदेही कृष्णगोपाल पिता हरीराम जाटव उम्र 27 साल निवासी कागपुर थाना करारिया चौराहा को अभी रक्षा में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की गई जिसे अपना जुर्म स्वीकार किया तथा चोरी की गई उक्त 02 मोटरसाईकिलो का बताएं स्थान से विधिवत जप्त कराया वाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बासौदा पेस किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बासौदा श्री मनोज मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नटेरन निरीक्षक मांगीलाल भाटी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही की गई।पुलिस कार्यवाही थाना नटेरन पुलिस द्वारा आरोपी कृष्ण गोपाल पिता हरीराम जाटव उम्र 27 साल निवासी कागपुर थाना करारिया चौराहा से 01. मोटर साइकिल काले नीले रंग की एचएफ डीलक्स हीरों कपनी की रजिस्ट्रेशन क्रं. MP40ML1910 है चेचिस नंबर MBLHA11AJE4L01403 व इंजन नंबर HA11EHE4L01631 मो.सा.हीरो स्पेलेन्डर प्रो लाल रंग की रजि क्र. MP40MM2688 चेचिस नंबर MBLHA10CAFHL06977 व इंजन नंबर HA10EYFHL37234 को विधिवत जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बासौदा पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगणों को जेल भेजा गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी कृष्णगोपाल पिता हरीराम जाटव उम्र 27 साल निवासी कागपुर थाना करारिया चौराहा। जप्ती मालः 01.मोटर साइकिल काले नीले रंग की एचएफ डीलक्स हीरों कपनी की रजिस्ट्रेशन क्रं. MP40ML1910 है।चेचिस नंबर- MBLHA11AJE4L01403 इंजन नंबर- HA11EHE4L01631 02.मो.सा.हीरो स्पेलेन्डर प्रो लाल रंग की रजि क्र. MP40MM2688 है। चेचिस नंबर- MBLHA10CAFHL06977 इंजन नंबर- HA10EYFHL37234 विशेष भूमिकाः थाना प्रभारी नटेरन निरीक्षक मांगीलाल भाटी ,सउनि घूमनसिंह, प्र.आर. विमल चौहान ,आर दिलीप शर्मा, आर रवि कुमार, आर अनिल यादव, आर प्रदीप अलावा, आर गौरव शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्टर : प्रयास विश्वकर्मा
No Previous Comments found.