धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

संकट कटे मिटे सब पीरा
जो सुमरै हनुमत बलबीरा!!
प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ द्वारा रखा गया स्वागत समारोह
गंजबासौदा - शनिवार को संपूर्ण शहर में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा, साथ ही शाम होते ही , विशाल चल समारोह भी निकल गए, भक्ति डीजे के भजनों पर थिरकते हुए दिखे, जिनका जगह-जगह स्वागत किया गया। चल समारोह में आगे अखाड़े का शास्त्र वाहन और पीछे श्री राम एवं श्री हनुमान की संजीव मनमोहक झांकी के साथ विशाल जुलूस देखने को मिला।
प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ द्वारा भारी गर्मी में भक्तों का स्वागत लस्सी से किया गया।
प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के सभी सदस्यों ने मिलकर भक्तों का लस्सी परशादी का वितरण किया गया जिसमें सौरभ सक्सेना, श्री नारायण , हेमंत आनंद, देवेंद्र कुशवाहा, उपदेश जोगी, कमलेश रजक एवं समस्त टीम उपस्थित रही।
संवाददाता - हेमंत आनंद
No Previous Comments found.