खनिज विभाग की अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही

कुरवाई : लंबे समय बाद जिले में खनिज विभाग ने अवैध रेत उत्खनन के मामले में बड़ी कार्यवाही की है अभी तक खनिज विभाग छुटपुट कार्यवाही करती आई है लेकिन यह कार्यवाही वर्ष 2025 की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है जिसमें कुरवाई क्षेत्र के ग्राम लेटनी की बेतवा नदी से एक पनडुब्बी , एक ट्रेक्टर ट्राली सहित पोकलेन मशीन को जप्त पर कुरवाई थाने खड़ा किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे मामले में प्रकरण भी पंजीबद्ध किए जा रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यवाही को जिला खनिज अधिकारी मेहताब सिंह रावत, सहायक जिला खनिज अधिकारी पंकज वानखेडे और खनिज निरीक्षक राजीव कदम राजस्व पटवारी चंद्रेश ठाकुर सहित होमगार्ड जवानों ने अंजाम दिया है।इस कार्यवाही के बाद रेत के माफिया और सहित रेत से जुड़े कारोबारी और क्षेत्रवासियों को कार्यवाही की पारदर्शिता पर नजर है सबकी नजर इस बात पर है कि खनिज विभाग द्वारा इस प्रकरण की कार्यवाही में क्या अंजाम दिया जाएगा कार्यवाही में पनडुब्बी को जप्त किया गया है जो एनजीटी के नियम अनुसार नदियों में पूर्णतः प्रतिबंधित है वही मशीनों का उपयोग भी एनजीटी के नियम अनुसार प्रतिबंधित है देखना होगा कि जप्त की मशीनरी को छोटा-मोटा जुर्माना कर छोड़ दिया जाता है या नवागत कलेक्टर द्वारा इन मशीनों पर राजसात की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : हेमंत आनंद  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.