स्लग प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ की बैठक संपन्न

गंजबासौदा : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए! रविंद्र सिंह पवैया बुधवार को प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन शासकीय रेस्ट हाउस में किया गया जहां संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह पवैया ने पत्रकार हितों को लेकर गंभीर मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें उन्होंने कहा पत्रकारों के साथ मुरैना में हाल ही में हुई घटना को देखते हुए ,पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारों के हितों के लिए अत्यंत आवश्यक है जिसे मध्य प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द लागू करना चाहिए। तत्पश्चात उन्होंने, नव नियुक्त पदाधिकारी का हार माला डालकर शुभकामनाएं दी।साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून एवं अन्य संवेदनशील विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह पवैया के साथ प्रदेश, जिले एवं नगर के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर : हेमंत आनंद
No Previous Comments found.