जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से आवेदको की समस्याओं का समाधान किया

विदिशा : कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता के द्वारा हरेक मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से आवेदको की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। मंगलवार तीन जून को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 219 आवेदको के द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। 

 जनसुनवाई कक्ष में मौके पर 80 आवेदनो का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही कर निराकरण की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश उल्लेखित विभागो के अधिकारियों को दिए गए है।  
कलेक्ट्रेट के भूतल स्थित जनसुनवाई कक्ष के समीप स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार केम्प के अलावा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्यो का भी संपादन किया जा रहा है।
आज मंगलवार को आधार सेन्टर में 20 आयुष्मान कार्डो के संदर्भ में स्टाॅल के माध्यम से कार्य संपादित किया गया है जिसमें मुख्यतः नाम परिवर्तन, नाम, पता परिवर्तन तथा नवीन आयुष्मान कार्ड जारी करने के कार्य किए गए है। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत चिकित्सको के द्वारा 28 नागरिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है।
आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार, संयुक्त कलेक्टर द्वय सुश्री निकिता तिवारी, श्रीमती शशि मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री संतोष बिटौलिया, अतिरिक्त सीईओ श्री पंकज जैन के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों के द्वारा आवेदनो का निराकरण किया गया है।

रिपोर्टर : प्रयास विश्वकर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.