''हरियाली महोत्सव" के अंतर्गत विदिशा पुलिस द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

करारिया : चौकी हेलोडोरीयस व थाना करारिया चौराहा में विदिशा पुलिस ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के नेतृत्व में "हरियाली महोत्सव" के अंतर्गत 01 जुलाई से 07 जुलाई 2025 तक जिले में वृक्षारोपण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की प्रभावी शुरुआत दिनांक 01 जुलाई 2025 से की गई।

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिशा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री आनंद राज के साथ मिलकर चौकी हेलोडोरीयस में वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात थाना करारिया चौराहा में थाना प्रभारी श्री मोहम्मद जमील खान की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने पर्यावरण की सुरक्षा, हरियाली बढ़ाने और जन-जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। साथ ही लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख हेतु जिम्मेदारियां निर्धारित की गई हैं।

विदिशा पुलिस का यह प्रयास न केवल पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है, बल्कि आमजन को प्रकृति के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाने का भी सशक्त माध्यम है।

पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से इस अभियान को जनभागीदारी के साथ उत्सव के रूप में मनाने की अपील की है, ताकि विदिशा जिले को अधिक हरित और स्वच्छ बनाया जा सके।

रिपोर्टर : प्रयास विश्वकर्मा 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.