ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्टर,योजनाओं के क्रियान्वयन का धरातलीय जायजा लिया

विदिशा : कलेक्टर श्री Anshul Gupta ने बुधवार को नटेरन तहसील क्षेत्र के ग्रामों का सघन भ्रमण कर क्रियान्वित योजनाओं की अघतन स्थिति का धरातलीय जायजा लिया है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने भ्रमण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों जनों से गहन संवाद कर योजनाओं के हितलाभों, नवाचारों और क्या क्या गांव में होना चाहिए, कैसे होगा जानकारी व सुझाव जाने हैं।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने आज ग्राम पंचायत पिपलधार में बालिका छात्रावास का ,ग्राम पंचायत आमखेडाकालू में वाटर शेड के कार्यों का एवं ऑगनबाडी केन्द्र का एवं प्राचीन वटवृक्ष का अवलोकन किया है। उन्होंने ग्राम पंचायत बरखेंडामॉखू एवं वर्धा में वाटर शेड के कार्यों का, जन सुरक्षा कैम्प का, वर्धा में पीएम श्री स्कूल का, आयुर्वेदिक औषधालय, आरईएस का निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का अवलोकन किया है। ग्राम पंचायत सांगुल में वाटर शेड के कार्यों का, गौशाला, संतरे का बगीचा का एवं पीएम जनमन आवासों का निरीक्षण किया है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों के हितार्थ के अलावा के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के जीवन में आएं परिवर्तन को संवाद के माध्यम से जाना है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने भ्रमण के दौरान संबंधित ग्रामो में किसानो से चर्चा की और इस दौरान जाना कि सभी किसानों के केसीसी जारी हुए है कि नहीं। उन्होंने मौके पर शेष किसानो को केसीसी जारी कराने की प्रक्रिया शीघ्र संपादित कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले में उद्यानिकी रकबा बढ़ाने के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासो का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणजनों से कहा कि उद्यानिकी फसले लेने से आमदनी में वृद्धि होगी और उद्यानिकी के साथ-साथ अन्य फसले सुगमता से ली जा सकती है। संवाद के दौरान पशुपालन को बढावा देने के लिए विभागीय योजनाओंका लाभ लेने हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सांगुल की श्री राधेकृष्ण गौशाला में पहुंचकर गौ संवर्धन के संबंध के किए जा रहे कार्यो का अवलोकन किया है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने भ्रमण के दौरान वाटर शेड ग्रामो में जल संवर्धन के लिए किए गए कार्यो का भी जायजा लिया है। उन्होंने वाटर शेड ग्रामो में सब्जी व फलदार पौधे अधिक से अधिक लगाने के लिए अभिप्रेरित किया है। वहीं खेत तालाब योजना के तहत मनरेगा की राशि से तालाब बनाने के संबंध में जिला पंचायत सीईओ द्वारा जानकारी दी गई है। लीड़ बैंक आफीसर श्री भगवान सिंह बघेल ने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की जानकारी सांझा की और ग्रामीणजनो को योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण किया है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी खातेदारो को बीमा कराने के लिए अभिप्रेरित किया। इस दौरान बतलाया गया कि बीमा की प्र्रीमियम दरे 20 रूपए से लेकर 436 रूपए वार्षिक है बीमाधारक की सडक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर दो लाख रूपए, अंग भंग होने पर एक लाख रूपए की राशि प्रदाय की जाती हैं उन्होंने बताया कि बीमाधारक के साथ बीमा अवधि में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना घटित नहीं होती है तो बीमा प्रीमियम की जमा राशि मय ब्याज सहित आवेदक को लौटाने का प्रावधान है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से संवाद के दौरान उनकी समस्याओं को जाना और निराकरण के संबंध में विभागो के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। निरीक्षण भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ, नटेरन एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ के अलावा खण्ड स्तरीय अन्य अधिकारी व विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी साथ मौजूद रहे।
रिपोर्टर : प्रयास विश्वकर्मा
No Previous Comments found.