150 से अधिक विद्यार्थियों व शिक्षकों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प

विदिशा :  पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में "नशे से दूरी है जरूरी" जन-जागरूकता अभियान अंतर्गत आज दिनांक 24 जुलाई 2025 को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एसएटीआई कॉलेज, सत्यार्थी भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह तथा सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विमलेश राय द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।

अधिकारियों ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक स्थिति को प्रभावित करता है, बल्कि परिवारों को तोड़ता और सामाजिक प्रतिष्ठा को नष्ट करता है। कार्यक्रम के दौरान 150 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।

यह आयोजन समाज में नशे के विरुद्ध एक सकारात्मक सोच और जिम्मेदारी की भावना को जागृत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

रिपोर्टर :  प्रयास विश्वकर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.