रक्त सेवा समिति द्वारा रजत जयंती वर्ष का भव्य शुभारंभ 12 अगस्त को

गंजबासौदा : रक्त सेवा समिति अपने रजत जयंती वर्ष के अवसर पर 12 अगस्त 2025 को स्वैच्छिक रक्तदान और नशा मुक्त शहर की परिकल्पना को साकार करने हेतु जन जागरण रैली का आयोजन करेगी।
इस आयोजन की रूपरेखा डॉल्फिन स्कूल परिसर में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में तैयार की गई, जिसमें नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, विद्यालयों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं जागरूक नागरिकों ने सहभागिता की।
बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष राकेश जैन ने की। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी संस्थापक राजेश तिवारी द्वारा दी गई। समिति के उपाध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित, प्राचार्य शर्मा जी, एनएसएस अधिकारी जगा जी सहित कुल 41 प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 12 अगस्त से प्रारंभ होने वाले रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत वर्षभर जनसेवा से जुड़े विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। सभी संस्थाओं से अपील की गई कि वे इस अभियान में सक्रिय सहभागिता करें।
सभी प्रतिनिधियों ने एकमत होकर जन जागरूकता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया और समाज को सकारात्मक दिशा देने हेतु एकजुट प्रयास करने का आह्वान किया।
समिति द्वारा नगरवासियों से अपील की गई है कि वे 12 अगस्त को आयोजित जन जागरण रैली में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रक्तदान व नशा मुक्ति जैसे पुनीत कार्य में भाग लें।
रिपोर्टर : हेमंत आनंद
No Previous Comments found.