सैण्ट एस.आर.एस. स्कूल की टीम ने म.प्र .पर्यटन क्विज में लहराया परचम

गंजबासौदा : म.प्र .टूरिज़्म विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में स्थानीय सैण्ट एस.आर.एस स्कूल की टीम ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सीधे राज्य स्तर के लिए पात्रता हासिल कर ली है। अब यह टीम राज्य स्तरीय म .प्र. टूरिज़्म क्विज प्रतियोगिता में "नीलकंठेश्वर" टीम के रूप में भोपाल में विदिशा जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। 

संस्था की विज्ञान शिक्षिका  कु.प्रियंका अग्रवाल और मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था के सानिध्य कद्रे, मनीष विश्वकर्मा और राघवेन्द्र शर्मा की टीम ने जिले भर से शामिल स्कूलों की टीमों से जोरदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। पहले लिखित परीक्षा से लेकर आखिरी बिजुअल राउण्ड तक बढ़त बनाते हुए जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिले में प्रथम स्थान आने पर टीम को राज्य स्तरीय क्विज के लिए चयनित किया गया। विद्यालय पहुंचने पर विजेता टीम का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था डायरेक्टर के.एस. यादव, प्राचार्य उमेश चंद्र यादव ने राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभेच्छाएं व्यक्त की। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक  डा . विजय कुमार जैन, श्रीमती रजनी गुप्ता, डा. कमला चतुर्वेदी, कुमारी प्रियंका अग्रवाल, विक्रम सिंह, गोविंद कुशवाह, दिनकर कद्रे , मनोज  श्रीवास्तव, सोनू कुशवाह, गजेंद्र डांगी, दीपाली राजपूत, सहित पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।


रिपोर्टर : हेमंत आनंद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.