सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए डॉ. अभिषेक कृष्ण शास्त्री 1 माह की यूरोप यात्रा पर गंज बासौदा

विदिशा : निरन्तर सनातन धर्म के विस्तार को संकल्पित राष्ट्र गौरव 2008 से सम्मानित भागवताचार्य एवं ज्योतिषाचार्य डॉ. अभिषेक कृष्ण शास्त्री आज 23 अगस्त से 21 सितम्बर तक लगभग यूरोप यात्रा पर रहेंगे।
नगर के सुप्रसिध्द कथा वाचक डॉ अभिषेक कृष्ण शास्त्री इस यात्रा के अंतर्गत यूरोप के कई देशों में कथा एवं सत्संग के आयोजन सम्पन्न कराएंगे।
इस यात्रा क्रम में स्विट्जरलैंड के ज्यूरीक , फ्रांस में पेरिस, नीदरलैंड में एम्सटर्डम एवं ऐंधोवेन, डेनमार्क , जर्मनी, बेल्जियम आदि देशों में शिव कथा, श्री राम कथा, श्री हनुमत चरित्र, भक्तिमति मीरा, नवधा भक्ति  ,गोपी गीत,श्री मद्भगवत गीता आदि विषयों पर प्रवचन करेंगे।
पिछले वर्ष दुबई यू.ए.इ. एवं सिंगापुर में भी कथा के माध्यम डाक्टर अभिषेक शास्त्री निरन्तर नगर का गौरव पूर्व में भी कई देशों में बड़ा चुके हैं।
वर्तमान में उनके द्वारा गोवर्धन उत्तर प्रदेश में वेद विद्या के संरक्षण एवं संवर्धन की भावना से वेद विद्या संस्थान का संचालन एवं विविध निःशुल्क कोचिंग सेंटर सेवा बस्तियों में चलाए जा रहे हैं। उनके इष्ट मित्रों एवं नगर वासियों ने उनकी इस यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

रिपोर्टर  : हेमंत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.