कक्षा नवी की आठ छात्राओं को नहीं मिली साइकिल आखिर किस विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही छात्राएं

पिपलधार : शमशाबाद तहसील के ग्राम पिपलधार में पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा नवी की आठ छात्राएं जो रह गई साइकिल वितरण योजना से वंचित आखिर किसकी कमियों का खामियाजा भुगत रही कक्षा 9 वी छात्राएं जिनको नहीं मिली साइकिल छात्राओं के नाम अनुष्का यादव रौनक यादव वैष्णवी यादव लक्मी पाल संध्या कुशवाहा राधिका अल्का यादव सिद्धिका यादव रितिका श्रस्टी जब इस बारे में शमशाबाद तहसीलदार प्रेमलता पाल से बात की तो उन्होंने बताया की मजरा टोला गॉव से मतलब नहीं है जो योजना रहती है वो समग्र आईडी से छात्राओं को मिलती है जब इस विषय में नटेरन विकासखंड शिक्षा अधिकारी राकेश सेन से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की पट्टन की जो छात्राएं है उनकी समग्र आईडी में पट्टन पिपलधार नाम साथ में लिखा आ रहा है अगर पट्टन गॉव समग्र आईडी में नाम आता है तो इनको साईकिल वितरण योजना का लाभ मिल जायेगा समग्र आईडी का काम पंचायत विभाग का है इसमें पंचायत विभाग द्वारा पट्टन राजस्व ग्राम की जानकरी समग्र पोर्टल पर अपडेट हो जाती है तो कक्षा नवी की छात्राओं को साईकिल मिल जायेंगी ग्राम पंचायत पिपलधार सचिव शहीद खान से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की समग्र पोर्टल पर पट्टन का नाम पिपलधार के साथ ही आता है अगर पोर्टल पर पट्टन अलग अपडेट हो जाता है तो पट्टन गॉव समग्र आईडी में अलग आने लगेगा।
इनका कहना
जिला शिक्षा अधिकारी एस.पी जाटव ने बताया की जिला पंचायत से समग्र पोर्टल पर पट्टन की जानकारी अपडेट हो जाए तो छात्राओं को साईकिल वितरण योजना का लाभ मिल जायेगा।
इनका कहना
शिक्षा विभाग के स्कूल प्राचार्य जनशिक्षक बीआरसी बीईओ डीईओ आला अधिकारियों की उदासीनता के कारण कक्षा नवी की छात्राओं को साइकिल नहीं मिल सकी जिसका मुख्य कारण है शिक्षा विभाग में बैठे अधिकारियों की लापरवाही। निलेश धाकड़ जनपद उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक शिक्षा समिति अध्यक्ष नटेरन जांच कराते हैं ओमप्रकाश सनोडिया जिला पंचायत सीईओ।
रिपोर्टर : प्रयास विश्वकर्मा
No Previous Comments found.