रजत रथ यात्रा एवं विमान जी चल समारोह संपन्न

गंज बासौदा : प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सकल जैन समाज गंज बासौदा ने पर्यूषण पर्व के उपरांत एक बड़ा एवं भव्य चल समारोह का आयोजन किया। भगवान की शोभा यात्रा में प्रथम बार चांदी से निर्मित विशाल रथ एवं चांदी से निर्मित सात पालकी पर नगर के जैन मंदिर के मूल नायक भगवान को विराजमान कर नगर के प्रमुख मार्गो से चल समारोह आयोजन किया ।
धर्म नगरी गंज बासौदा में जैन समाज द्वारा विमान जी चल समारोह का आयोजन किया गया, जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्थानीय भगवान महावीर विहार पहुंचा। चल समारोह में जैन मुनि श्री संभव सागर जी महाराज भी पूरे संघ के साथ शामिल हुए। विमान जी चल समारोह में चांदी का विशाल रथ एवं चांदी की पालकी आकर्षण का केंद्र रहे। भगवान की शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। जैन समाज के सेवादल, महिला मंडल एवं बालिका मंडल भगवान की भक्ति करते हुए अपनी अपनी प्रस्तुती दे रहे थे।
चल समारोह के दौरान जैन बंधुओं ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। वहीं अपने अपने घरों के बाहर भगवान की मंगल आरती की। आयोजन स्थल पर मुनि श्री के मंगल प्रवचन के बाद भगवान की प्रतिमाओं पर जल अभिषेक श्रद्धालुओं द्वारा किया गया । नगर में प्रस्तावित लाल पत्थर से बनने वाले विशाल जैन मंदिर की आधार शिला रखी गई । जिसमें चौबीसी जिनालय एवं मुख्य मंदिर में वेदी , प्रतिमाओं और शिखर के पुण्यार्जकों की घोषणा मंच से की गई। सभी पुण्यार्जकों ने मंच पर विराजमान मुनि संघ से मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे आयोजन में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु भरपूर सहयोग किया ।
रिपोर्टर : हेमंत आनंद
No Previous Comments found.