रक्तदान विषय पर सेमिनार में भारी उत्साह, हजारों विद्यार्थी व नागरिक हुए शामिल

गंजबासौदा : श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गंजबासौदा में रक्त सेवा समिति मध्य प्रदेश के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में रक्तदान विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, महाविद्यालय के विद्यार्थी, समाजसेवी, राजनीतिक व जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री हरि सिंह रघुवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू रघुवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश जादौन, भाजपा कार्यसमिति सदस्य राजेश तिवारी और समिति अध्यक्ष राकेश जैन विद्युत द्वारा किया गया।
सेमिनार को संबोधित करते हुए
दुबे जी ने समिति की 25 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
सुभेद्र सिंह राजपूत ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
शैलेंद्र दीक्षित ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया।
डॉ. परमेंद्र तिवारी ने रक्तदान से जुड़ी वैज्ञानिक जानकारी दी।
विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने समिति की सेवाओं और उपलब्धियों को सराहा।
राजेश तिवारी ने छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछकर सही उत्तर देने वालों को सम्मानित भी किया।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राजेंद्र ने जानकारी दी कि जिले ने रक्तदान में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 1000 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 450 से अधिक यूनिट संग्रहित हो चुका है। कार्यक्रम के दौरान सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 50 से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त परीक्षण शिविर भी लगाया गया। समिति अध्यक्ष राकेश जैन विद्युत ने आभार व्यक्त किया तथा संचालन रविंद्र जैन ने किया। आज के कार्यक्रम में 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं और नागरिक शामिल हुए।
रिपोर्टर : हेमंत आनंद
No Previous Comments found.