समाजसेवी रवि यादव ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाक़ात

शमशाबाद : समाजसेवी रवि यादव गोलना नागपुर पहुंच कर नितिन गडकरी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वा वर्तमान सड़क परिवाहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री से मिलकर उन्हें समस्यायों का आवेदन दिया तथा उन्हें जनपद पंचायत नटेरन क्षेत्र कि अनेक ग्राम पंचायतों कि रोड कच्चे रास्ते आदि कि समस्यायों के विषय द्वारा बताया गया कि आज भी ऐसी कई ग्राम पंचायतों के ग्राम हैं जिन्हे प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ने कि आवश्यकता है क्योंकि बरसात के मौसम में कच्चे सड़क रास्ते खराब होने से ग्रामीण जनों क़ो आवागमन में बहुत परेशानीयों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कच्ची सड़क होने से साधन निकलना बंद हो जाते हैं आदि अनेक विषयों पर क्षेत्र कि समस्याओ क़ो सुनकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तुरंत अपने अधिकारियो क़ो बोलकर मध्य प्रदेश शासन के (पी.डब्ल्यू) लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह क़ो पत्र लिखा वा मध्य प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को जल्द से जल्द सर्वें कराकर गावों के कच्चे रास्तों क़ो प्रधानमंत्री सड़क योजना में जोड़ कर काम करने का बोला तथा हंसते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बोला के ए तो मेरे लिए बहुत छोटे काम हैं कोई बड़े काम बड़ी समस्याएं हो वा तुम्हारे क्षेत्र में NH रोड जोड़ना हो डालना हो तो अगली बार लाना और मुझे बताना क्योंकि हर गांव का हर क्षेत्र का विकास हो कोई भी गांव विकास के क्षेत्र में किसी भी तरह से पिछड़ा ना रहे सभी सुविधाएं गांव से जुड़े यही हमारी पेहली प्राथमिकता के साथ में कुणाल यादब, रवि यादव, गोलना गौरव कुशवाह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : प्रयास विश्वकर्मा
No Previous Comments found.