वन चौकी के पास दो सौ मीटर दूरी पर ही सागौन कटाई! वन विभाग की नाकामी – चोरों के हौसले बुलंद

शमशाबाद : क्षेत्र में सागौन की अवैध कटाई थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार की रात रेंज वन चौकी से महज़ दो सौ मीटर की दूरी पर बड़ी फील्ड में चार सागौन के पेड़ काटकर चोर ले गए। इससे पहले भी एक माह पहले लकड़ी चोर तीन पेड़ काट ले गए थे।अब वन अमला मौके पर पहुंच कर कागजी खाना पूर्ति करके मुखबिर लगा कर लकड़ी चोरों को तलाश कर रहा है। शमशाबाद नगर से लगी वन भूमि पर पन्द्रह वर्ष पूर्व प्लांट टेंशन बनाई गई थी जिसमें बड़ी संख्या में सागौन पेड़ लगाए गए थे जो अब तीस से चालीस फिट ऊंचे बड़े हो गए हैं जिन पर अब लकड़ी चोरों की नजर है जो अब मौका देखकर काट कर सिल्लियां बनाकर ले जा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि चौकी के पास ही चार पेड़ सागौन के लकड़ी चोर काट कर ले गए और वनकर्मियों को भनक तक नहीं लगी। सुबह खुले में शौच जाने वाले लोगों ने वन विभाग को सूचना दी सवाल उठता है कि आखिर चौकी में तैनात कर्मचारी कर क्या रहे थे? क्या यह सीधी-सीधी लापरवाही है या फिर मिलीभगत?
सागौन की लकड़ी की तस्करी खुलेआम हो रही है और विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। लगातार हो रही घटनाओं से साफ है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और वन विभाग पूरी तरह नाकाम। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे क्षेत्र का हरियाली खात्मे की ओर बढ़ जाएगी। अब देखना है कि विभाग कब जागता है और चोरों पर नकेल कसता है।
"मै जांच करवाता हूँ जल्द ही कार्यवाही करेंगे।
तरुण देहरिया एस डी ओ वन विभाग शमशाबाद
रिपोर्टर : प्रयास विश्वकर्मा
No Previous Comments found.