मां शक्ति का भव्य विसर्जन — झांकियों में ढोल-ताशों से गूंजा नगर

शमशाबाद : शारदीय नवरात्र के समापन पर शुक्रवार रात में मां शक्ति की प्रतिमाओं का विसर्जन पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। भक्तों ने नम आंखों से मां की आरती उतारी और विदाई दी। पूरा नगर ‘जय माता दी’ के जयघोषों से गुंजायमान हो उठा।

सांपन नदी तट पर नगर परिषद द्वारा क्रेन की विशेष व्यवस्था की गई थी। परिषद कर्मियों ने विधिवत रीति से प्रतिमाओं का विसर्जन कराया।

चल समारोह में नगर के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। श्रद्धालुओं ने देर रात तक झांकियों और धार्मिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। नगर की सड़कों पर भक्तिमय वातावरण बना रहा।
30 से अधिक झांकियों का चल समारोह निकाला गया।
इस अवसर पर नगर की विभिन्न समितियों द्वारा आकर्षक झांकियां सजाई गईं। उज्जैन, भोपाल, विदिशा, बीनागंज, नरसिंहगढ़ और खुजनेर से आए 400 से अधिक ढोल-ताशा वादकों ने माहौल को ऊर्जा से भर दिया।
रंग-बिरंगी रोशनी से सजे मार्गों पर जब झांकियां निकलीं तो पूरा नगर देवी मां के जयकारों से गूंज उठा।

बस स्टैंड क्षेत्र की झांकियों में कलाकारों ने शिव नृत्य सहित कई धार्मिक प्रस्तुतियां दीं, वहीं महानीम चौराहा समिति द्वारा माता काली की भव्य झांकी और नृत्य प्रस्तुति दर्शकों का केंद्र बनी रही।
वहीं मेला ग्राउंड झांकी में खुजनेर से आए डी जे भक्ति धुन व रंग बिरंगी रोशनी से सभी का मन मोहा।

व्यवस्थाओं की निगरानी एसडीएम अजय प्रताप सिंह,तहसीलदार प्रेमलता पाल, नगर निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार और सीएमओ अनिल विदुआ ने अपनी टीमों के साथ की। चल समारोह में पुलिस, नगर परिषद, चौकदार, पटवारी और वन विभाग के लगभग दो सौ से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।
समापन अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष भारती प्रदीप माहेश्वरी व पार्षदों द्वारा सभी समितियों की झांकियों की आरती उतारी गई तथा उन्हें फूलमालाओं और स्मृति चिन्हों से सम्मानित किया गया।
मां शक्ति की भक्ति, आस्था और सांस्कृतिक उत्सव से सराबोर शमशाबाद की रात भक्तिमय माहौल में जगमगाती रही।

रिपोर्टर : प्रयास विश्वकर्मा 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.