"विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस" पर किशोरी बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर एक दिवसीय कार्यशाला की गई

शमशाबाद :  स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास के संयुक्त कार्यक्रम अंतर्गत "विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस" पर किशोरी बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर एक दिवसीय कार्यशाला की गई...शासकीय कन्या शाला हाई स्कूल नटेरन में कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें 50 बालिकाओं ने भाग लिया ...विषय अंतर्गत किशोरी बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे तनाव, चिंता, डिप्रेशन, मूड स्विंग, ध्यान में कमी की पहचान ,रोकथाम एवं निवारण पर चर्चा की गई एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया ....महिला एवं बाल विकास से उपस्थित परियोजना अधिकारी श्री राजेश जैन, कमला पवार पर्यवेक्षक , बकुल रैकवार सहायक ग्रेट 3, अभिनय कुशवाह ब्लॉक समन्वय , सुरेश खंगार अंकित धाकड़ प्यून ,योगेंद्र विश्वकर्मा  एवं स्वास्थ्य विभाग से नीलेश नामदेव, काउंसलर, उमंग क्लिनिक, स्वास्थ्य विभाग नटेरन एवं शासकीय कन्या शाला हाई स्कूल नटेरन से संस्था प्रधान डॉक्टर उषा सिंह , बबलू लाल जाटव कमलेश बघेले, उदय नारायण दीक्षित, मोहर सिंह अहिरवार उपस्थित रहे..

रिपोर्टर : प्रयास विश्वकर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.