गणतंत्र दिवस पर विदिशा में बाल विवाह मुक्ति रथ का शुभारंभ
विदिशा - गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा 100 दिवसीय “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत बाल विवाह मुक्ति रथ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विदिशा जिले सहित पूरे देश में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा को समाप्त करना एवं आमजन को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना है। बाल विवाह मुक्ति रथ को जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल, विदिशा विधायक मुकेश टंडन,कलेक्टर अंशुल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनीता लोढ़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह केवल कानूनन अपराध ही नहीं, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास, शिक्षा और भविष्य के लिए अत्यंत घातक है। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से इस सामाजिक बुराई के खिलाफ एकजुट होकर जागरूकता फैलाने का आह्वान किया, ताकि एक सशक्त,शिक्षित और विकसित भारत का निर्माण किया जा सके। कार्यक्रम में विदिशा सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन से आशीष सोनी,दीपा शर्मा, रजत शर्मा,अजय चतुर्वेदी एवं मोनू सेन सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही। संगठन द्वारा जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रमों, संवाद बैठकों एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से बाल विवाह के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा “बाल विवाह मुक्त भारत” के संकल्प के साथ किया गया।
रिपोर्टर - हेमंत आनंद


No Previous Comments found.