विदिशा जिले में रक्तदान का बना नया रिकॉर्ड, पिछला रिकॉर्ड तोड़ 338 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

विदिशा : आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की द्वितीय समाधि दिवस पर जैन समाज गंज बासौदा द्वारा आयोजित किया गया विशाल रक्तदान शिविर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की द्वितीय समाधि दिवस के अवसर पर सकल जैन समाज गंज बासौदा द्वारा  नगर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज विदिशा के संयोजन में सकल जैन समाज गंज बासौदा की सामाजिक संस्था "अभय सेना" द्वारा दिनांक 27 जनवरी को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाता शामिल हुए। वहीं विदिशा जिले में 248 यूनिट रक्तदान का पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नया रिकॉर्ड अभय सेना ने अपने नाम दर्ज किया। खबर लिखे जाने तक 338 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। रक्तदान शिविर में जन जागरूकता के लिए जन प्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी , व्यापारिक , सामाजिक संगठन ने भी रक्तदान करने के लिए सोशल मीडिया पर अपील की गई थी।

आचार्य श्री के समाधि दिवस के अवसर पर रक्त दान शिविर में नगर के प्रमुख संत श्री त्यागी जी महाराज , पूर्व विधायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष, समाजसेवी, एवं प्रशासनिक अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहे 

वहीं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस ) श्री मति शिखा भलावी ने रक्त दान शिविर में पहुंचकर प्रथम बार रक्तदान किया और रक्तदान करने बाद अपना अनुभव साझा करते हुए,  रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
वहीं अभय सेना की टीम द्वारा सहयोगी संस्थानों, गणमान्य नागरिकों का सम्मान करते हुए, नगर गंज बासौदा में ब्लड बैंक स्थापित करने की मांग की।

रिपोर्टर : हेमंत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.