THE SABARMATI REPORT के बाद विक्रांत मैसी को छोड़नी पड़ी बॉलीवुड इंंडस्ट्री
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड से अलविदा कह दिया है. विक्रांत मैसी पिछले दो दशकों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, मैसी का जलवा फिल्मी ही नहीं बल्कि टीवी से लेकर ओटीटी तक फैला हुआ है....बालिका वधु से अपने करियर की शुरूआत के बाद उन्होनें कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा..बाबा ऐसो वर दीजो', 'कुबूल है', 'मिर्जापुर', 'क्रिमिनल जस्टिस' जैसे टीवी शो और वेब सीरीज 'छपाक', '12वीं फेल', 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी फिल्मों में काम कर चुके.
विक्रांत ने इस वक्त इंडस्ट्री में ये कहकर हलचल मचा दी है कि वो फिल्मों से संन्यास लेने जा रहे हैं. इस खबर को सुनकर इंडस्ट्री से उनके अपने फ्रेंड्स भी काफी हैरान हैं. बता दें कि, एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए विक्रांत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये जानकारी दुनिया से शेयर की. उन्होंने अपने पोस्ट में एक नोट शेयर किया है जिसमें लिखा है, 'नमस्ते, पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय शानदार रहा है। मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हुआ कि ये समय फिर से संभलने और घर वापसी का है.
एक पति, पिता और बेटे के रूप में.एक एक्टर के रूप में भी. इसलिए 2025 में, हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे. जब तक समय सही न लगे. आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से धन्यवाद. हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए. हमेशा आभारी रहूंगा!'
विक्रांत के फिल्मी सन्यास के बाद अब बॉलीवुड क्या उनके फैंस में भी हलचल मच गई है. उनके फैंस इस पोस्ट पर तरह तरह के कॉमेंटेस कर रहे है. ऐसे में सब लोग हर तरह से हैरान है कि आखिर क्यों विक्रांत ने ये फैसला लिया है. वहीं उनके इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर आम पब्लिक भी काफी कुछ कह रहे हैं. एक ने लिखा है- फाइनली, बॉलीवुड़ अंकलों ने आपसे भी रिटायर होने के लिए कह दिया? एक ने कहा- आप क्यों ऐसा कर रहे हैं, मुश्किल से इंडस्ट्री में आपके जैसे कुछ ऐक्टर्स हैं,
हमें अच्छे सिनेमा की जरूरत है. एक ने पूछा है- क्या आप अपनी लेटेस्ट फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की वजह से ऐसा कर रहे हैं? एक और फैन ने कहा- ब्रो, आप अपने पीक पर हो, आखिर क्या मजबूरी आ गई.
बता दें कि, विक्रांत कि फिल्म 12 TH फेल की सक्से्स के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर धमकियां दे रहे है. वहीं इसी को लेकर विक्रांत ने दुख और डर भी जताया था और कहा था, 'मुझे सोशल मीडिया और वॉट्सएप पर लगातार धमकियां मिल रही हैं. इन लोगों को पता है कि मैं 9 महीने पहले पिता बना हूं और अब वे मेरे नवजात बेटे को भी इसमें घसीट रहे हैं. मैं बस उसकी सुरक्षा के लिए चिंतित हूं. हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं?'
No Previous Comments found.