ऑपरेशन थिएटर में हरियाणवी डॉक्टर ने बनाई जबरदस्त रील, सोशल मीडिया पर मचाया धमाल – यूजर्स बोले, “ये किस लाइन में आ गए आप डॉ. साहब”

सोशल मीडिया की लहर अब सिर्फ कॉलेज या ऑफिस तक सीमित नहीं रही, बल्कि अब इसका खुमार अस्पतालों और डॉक्टरों पर भी छाने लगा है।
इन दिनों एक हरियाणवी डॉक्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने ऑपरेशन थिएटर से एक मजेदार रील बनाकर सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो देखकर यूजर्स तो इतने इंप्रेस हो गए कि कहने लगे – “डॉ. साहब, ये किस लाइन में आ गए आप?”
ऑपरेशन थिएटर से आया दिलचस्प वीडियो
ये वीडियो हरियाणा के जिंद जिले के एक अस्पताल से सामने आया है, जिसमें डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर की यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उनके आसपास इलाज से जुड़ा हर जरूरी सामान रखा हुआ है। लेकिन माहौल गंभीर नहीं, बल्कि हास्य से भरपूर है।
वीडियो में डॉक्टर हरियाणवी अंदाज में जो कहते हैं, वो कुछ यूं है:
"हमनें साफ-साफ लिखवा रखी अपणे गेटा पे,
यहां कुल्ले बदले जाते हैं भाई सस्से रेटा पे,
बेशक टांग भी टूट जा रॉड भी डाल्ले से,
कोई पैसा ना लागे आयुष्मान कार्ड भी चाले से।"
ये पंक्तियां उन्होंने एक लय और ह्यूमर के साथ पेश की हैं, जिसे देखकर लोग दोबारा वीडियो प्ले किए बिना नहीं रह पा रहे।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होते ही यूजर्स के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है:
-
एक यूजर ने लिखा, "डॉक्टर तो बन गया, लेकिन बदमाशी का सपना टूट गया।"
-
दूसरे ने कहा, "मस्त है भाई, दोनों टैलेंट शानदार हैं।"
-
किसी ने पूछा, "सीनियर्स ने देखा तो क्या रिएक्शन दिया होगा?"
-
वहीं एक फैन ने कहा, "भाई साहब, ये किस लाइन में आ गए आप।"
-
एक और यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, "दिल जीत लिया डॉक्टर साहब।"
-
कुछ फॉलोअर्स ने तो इन्हें मशहूर हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का छोटा भाई भी कह दिया।
इंस्टाग्राम पर हैं सुपरहिट
डॉक्टर साहब केवल एक वीडियो तक सीमित नहीं हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इलाज, अस्पताल के अनुभव और हास्य से भरपूर कई रील्स मौजूद हैं। यह कॉम्बो – डॉक्टर + एंटरटेनर – वाकई लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल हो रहा है।
डॉक्टर साहब का यह अंदाज बना रहा है ट्रेंड
जहां एक ओर ऑपरेशन थिएटर का नाम आते ही लोगों को गंभीरता का एहसास होता है, वहीं इस डॉक्टर ने अपने ह्यूमर और देसी अंदाज से इंटरनेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है।
No Previous Comments found.