पत्नी को खुश करने के लिए खुद से ही की नसबंदी
प्यार में पड़े लोग अपने पार्टनर को खुश करने के लिए बहुत कुछ जाते हैं, जिसमें वो अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराते हैं. लेकिन ताइवान की राजधानी ताइपे के एक सर्जन डॉ. चेन वेई-नोंग ने तो कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख कर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, डॉक्टर चेन की पत्नी फिर से प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती थी, इसलिए उन्होंने वाइफ की इच्छा पूरी करने के लिए खुद की नसबंदी कर दी , लेकिन हैरानी की बात ये है कि डॉक्टर ने अपना खुद का ऑपरेशन किया. ऐसा कर डॉक्टर ने सभी को हैरान कर दिया. खुद को ऑपरेट करने का वीडियो डॉक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया, जो काफी वायरल हो गया.
शेयर किये गए इस11 मिनट की वीडियो में डॉ. चेन ने पुरुष नसबंदी की पूरी प्रक्रिया को समझाया. डॉ. चेन ने बताया आमतौर पर यह ऑपरेशन 15 मिनट में पूरा होता है, लेकिन उन्हें एक घंटा लग गया क्योंकि उन्होंने इसे खुद अंजाम दिया था.
ऑपरेशन के दौरान उन्हें काफी दर्द हुआ था. उन्होंने कहा, वैस डिफेरेंस को छूने पर बहुत दर्द होता था. यह अजीब था. मेरे शरीर में टांके लगे थे. लेकिन फिर भी दर्द सहते हुए मैंने सफलतापूर्वक नसबंदी की प्रक्रिया पूरी की.
No Previous Comments found.