खाने और पानी से है इस लड़की को एलर्जी

दुनिया में कई लोगों को ऐसी बीमारी होती है, जिसे सुनकर कई बार हम यकीन नहीं कर पाते है.  कई लोगों को ऐसी चीज़ों से एलर्जी होती है, जिसकी काल्पन अभी हम नहीं कर सकते. ऐसी ही एक लड़की की बीमारी इन दिनों लोगों के सामने आई है. लड़की को उसे खाना और पानी से लेकर 40 ऐसी चीजें हैं. जिससे उसे एलर्जी है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतनी सारी चीजों के होने के बावजूद लड़की अपने जीवन से काफी ज्यादा खुश है.

19 वर्षीय क्लो रामसे नाम की लड़की जिसको जन्म से ही कुछ चीजों से एलर्जी थी. जिसे केला और आलू जैसी चीजों को खाने के बाद एनाफाइलैक्टिक शॉक आ जाता था. जैसे जैसे लड़की बड़ी होती गई वैसे - वैसे ये समस्या बढ़ती गई. अब हालात ये है कि लड़की के पास  40 चीजों की एक सूची है, जो उनके मुंह और गले में खतरनाक रूप से सूजन पैदा कर सकती हैं, या उनकी त्वचा पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है.

अगर बात खाने की जाए तो उन्हें केला कीवी, स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी, ब्लूबेरी, नाशपती और अंगूर जैसी चीजों से एलर्जी है. क्लोई की हालत को डॉक्टरों ने करीब से देखा तो उन्हें समझ आया कि वो ‘पराग खाद्य सिंड्रोम’ से पीड़ित हैं. इस बीमारी के तहत उन फलों से मरीजों को ज्यादा खतरा रहता है. जो पॉलिनेशन से बने होते हैं. अगर गलती से भी मरीज ने इन फलों को खा लिया तो उनके गले में भंयकर सूजन हो जाती है.

ये तो रही खाने की बात लेकिन क्लो को पानी से भी एलर्जी है, जिसे एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया के नाम से जाना जाता है. जब कभी उनकी  स्कीन पर पानी गिरता है, तो उन्हें ऐसा लगता है , मानो किसी ने उनपर चाकू से हमला किया है. अपनी एलर्जी का इलाज करने के लिए उन्हें जीवन भर इंजेक्शन लेना पड़ेगा.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.