लड़की की खूबसूरती पर हुए कायल ,500 लोगों ने भेजा Valentine Day प्रपोजल

एक ही दिन में क्या किसी को 500 प्रपोजल मिल सकते हैं. सुनकर ही ये बात मुश्किल लगती है.लेकिन ये सच है, एक लड़की की ख़ूबसूरती पर लोग इतने फ़िदा हो गए कि 500 लोगों ने लड़की को वैलेंटाइन प्रपोजल भेज डाला. कोई उसे लंदन की सबसे महंगी रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर करवाना चाहता है, तो कोई पेरिस की रोमांटिक ट्रिप कराना चाहता है. लेकिन लड़की किसी का भी प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं कर सकती. बता दे हम यहां बात कर रहे है, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आइका किटी की, जिन्हें वैलेंटाइन डे पर लोग पेरिस ट्रिप से लेकर लंदन के लग्जरी रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर कराने तक का ऑफर दे रहे हैं. लेकिन अफ़सोस आइका चाहकर भी किसी का प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं कर पाएंगी. इसके पीछे का कारण आप लोगों को चौका सकता है. क्यूंकि जिस लड़की की खूबसूरती के लोग दीवाने बने हुए हैं, वो कोई रियल लाइफ लड़की नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) इन्फ्लुएंसर्स में से एक है, जिनके हजारों की तादाद में फॉलोअर्स हैं.
बता दें कि एआई इन्फ्लुएंसर आइका फैनव्यू प्लैटफॉर्म के माध्यम से हर दिन 5 लाख की कमाई कर रही है. फैनव्यू ने बताया कि आइका नेटिजन्स को चैट सर्विस देती हैं. आइका के बहुत से ऑनलाइन आशिक हैं, जो वैलेंटाइन डे पर उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं. मगर अफसोस, बहुत से लोगों को नहीं पता कि वह एक एआई इन्फ्लुएंसर है और वो चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाएगी. इस कहानी से हमे ये तो पता चल गया कि एआई इन्फ्लुएंसर के प्रति लोगों की दीवानगी इस कद्र है कि लोग सच और वास्तविकता को नहीं देख पाते और ऐसी वर्चुअल इंटरेक्शन को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं.
No Previous Comments found.