शादी में दुल्हन नहीं, ससुर संग थिरकता दिखा दूल्हा! सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

शादियों में दूल्हा-दुल्हन का डांस तो अब आम बात हो गई है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने सभी को चौंका दिया। इंस्टाग्राम अकाउंट @shilu.studio पर शेयर किए गए इस वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन की बजाय उसके पिता यानी अपने ससुर को स्टेज पर डांस के लिए खींच लेता है।
दुल्हन की एंट्री, लेकिन स्टेज पर पहुंचे ससुर जी!
वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी समारोह चल रहा है। दुल्हन की भव्य एंट्री हो रही होती है, तभी दूल्हा स्टेज से नीचे उतरता है। सबको लगता है कि वह दुल्हन को स्टेज पर लेकर जाएगा, लेकिन वो सीधा ससुर की ओर जाता है और उनका हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज पर खींच लाता है।
‘सुनो ससुर जी’ गाने पर लगा ठुमका
स्टेज पर पहुंचते ही दूल्हा ‘सुनो ससुर जी’ (फिल्म दूल्हे राजा) गाने पर डांस करना शुरू कर देता है। दूल्हा पूरे जोश में थिरकता है, जबकि ससुर कुछ झिझकते हुए हल्का-फुल्का नाचने की कोशिश करते हैं। ससुर का चेहरा साफ तौर पर यह जाहिर कर रहा होता है कि वो इस अजीब स्थिति में कितने असहज महसूस कर रहे हैं।
फैंस की प्रतिक्रियाएं देखिए!
इस वीडियो को अब तक 23 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। लोग कमेंट्स में मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, “दूल्हे की तरफ से मैं सभी से माफी मांगता हूं।”
दूसरे ने कहा, “कसम से मौत आ जाए, लेकिन ऐसा दूल्हा न आए!”
तीसरे ने मजाक में लिखा, “अगर मेरा दामाद ऐसे नाचा, तो शादी कैंसिल समझो।”
वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
यह अनोखा वीडियो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है और लोग इसे देखकर हंसी रोक नहीं पा रहे। भले ही यह दूल्हे का मजाकिया अंदाज हो, लेकिन ससुर की हालत ने सभी को सोच में डाल दिया कि मजाक की भी एक हद होती है!
No Previous Comments found.