रोटी छीन ले गया लंगूर, बच्चा रोता रहा और पिता बनाते रहे Reel – वायरल वीडियो पर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो लोगों के गुस्से की वजह बन गया है, जिसमें एक लंगूर बच्चे के हाथ से रोटी छीन लेता है और पिता मदद करने के बजाय वीडियो बनाने में जुटे रहते हैं।

वीडियो में दिखता है कि एक लंगूर छत से उतरकर एक छोटे बच्चे के हाथ से रोटी छीन लेता है और वहीं बैठकर खाने लगता है। बच्चा डर से रोने लगता है, लेकिन पिता उसे बचाने के बजाय उसे शांत कराते हुए वीडियो शूट करते हैं।

पीछे से एक महिला की आवाज़ आती है – संभवतः मां – जो कहती हैं, “अरे वो रो रहा है, हटा लो।” लेकिन पिता बेहद लापरवाही से जवाब देते हैं, "नहीं काटेगा, पापा है तो।"

यह वीडियो @gharkekalesh नाम के X (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया और इसे 9 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "एक बंदर और बच्चे के बीच कलेश।"

लापरवाही पर सोशल मीडिया का गुस्सा फूटा

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। कई यूज़र्स ने पिता की इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक बताया है।

एक यूज़र ने लिखा, "ये कंटेंट क्रिएशन नहीं, पेरेंटिंग की नाकामी है।" वहीं दूसरे ने लिखा, "जानवर कुछ भी कर सकता था, बच्चे की जान खतरे में थी।"

कुछ यूज़र्स ने कानूनी कार्रवाई की भी मांग की और कहा, "ऐसे पिता को जेल में डाल देना चाहिए जो अपने बच्चे की जान से ज्यादा कंटेंट को अहमियत देता है।"


यह वीडियो सिर्फ एक वायरल क्लिप नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के अंधे जुनून और पेरेंटिंग की गिरती समझ का उदाहरण बन गया है। जहां एक ओर एक मासूम बच्चे की सुरक्षा दांव पर थी, वहीं दूसरी ओर उसके पिता केवल “Reel-worthy moment” कैद करने में लगे रहे।


 

 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.