दरोगा का टशन, आगे जाना है तो पहले खाओ थप्पड़

इस साल देश में काफी बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे में नदिया अपने उफान पर है. साथ ही सड़के और नाले भी भरने लगे है. सुरक्षा को देखते हुए लोगों से कहा जा रहा है कि नदी, नालों, झरनों आदि से दूर रहे. लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर सड़को पर निकल जाते है. इसी को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां जब लोग पानी से भरे पुल को पार करने की कोशिश करते है, तो पुलिस वाला उन पर थप्पड़ बरसाने लगता है.  यें वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

यें वायरल वीडियो कहां का है ये स्पष्ट नहीं है लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कई लोग उफनती नदी का पुल पार करने की कोशिश कर रहे हैं. जहां सामने एक पुलिस वाला उन्हें रोकने के लिए खड़ा है. लेकिन इसके बावजूद लोग पुल पार कर रहे है. पुलिस वाले की जब बात लोग नही माने तो पुलिसकर्मी ने थप्पड़ बरसा दिए.

सामने आए वीडियो में, एक बाइक पर तीन लोग सवार हैं और जब ये पुल पार करके किनारे पहुंचे तो पुलिसकर्मी ने थप्पड़ से स्वागत किया. एक अन्य बाइक सवार को भी पीटा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा कि दरोगा जी पीठ पर हाथ थप-थपाकर शाबाशी दे रहे हैं. तो वहीं एक ने लिखा कि वो ठीक कर रहा है क्योंकि अगर इन लोगों को कुछ हो गया तो बाद में पुलिसवालों को ही दोष देंगे.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.