भाई ने अपनी ही बहन को किया प्रेग्नेंट, रचाई शादी

भाई और बहन का रिश्ता हर किसी रिश्ते से बिलकुल अलग होता है. भाई एक बाप का फ़र्ज़ भी निभाता है और एक दोस्त बन के हर काम में अपनी बहन की मदद करता है. देखा जाये तो हर घर में भाई और बहन के बीच लड़ाई झगडे होते रहते हैं. और देखा जाये तो एक बहन भी अपने भाई के लिए एक माँ और एक दोस्त के जैसी होती है. लेकिन भाई और बहन के प्यारे से रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि एक भाई ने अपनी ही छोटी बहन को प्रेग्नेंट कर दिया. हालाँकि एक खबर सुनने के बाद आपको इस बात पे भरोसा करने में थोडा समय लगेगा लेकिन ये बात बिलकुल सच है. 

https://www.instagram.com/reel/DEYP_gLz7D3/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b1eaf1cb-14b8-4339-abbd-02e67e7e1515

 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक विडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की नजर आ रही है, जिसके मांग में सिंदूर भरा हुआ है. लड़की अचानक बोलना शुरू करती है. वो बेशर्मी से सारी बातें बतला रही है. वीडियो में लड़की अपने पास खड़े लड़के की तरफ इशारा करती हुई कहती है कि ये मेरा भाई है और मैं इसकी बहन हूं. हम दोनों आपस में प्यार करते हैं और मैं इसके बच्चे की मां बनने वाली हूं. लड़की इतने तक ही नहीं रुकती है. वो आगे कहती है कि हम दोनों प्यार करते हैं, इसीलिए हमने शादी की है. हमारे रिश्ते को कोई तोड़ने वाला नहीं है. इस दौरान लड़का चुपचाप खड़ा है, जबकि लड़की ही सारी कहानी बयां कर रही है. हालांकि, ये वीडियो कहां का है, इसमें नजर आ रही लड़की और लड़के का नाम क्या है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन इस विडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग इसपर तरह तरह के कमेंट्स करने और दोनों को भूरा भला कहने से पीछे नहीं हट रहे हैं. हालाँकि ये विडियो भाई बहन के रिश्ता को बेहद शर्मसार करने वाला साबित हो रहा है. ऐसे चीजों से हुमरे४ समाज में भी भूरा असर पड़ रहा है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.