विराट कोहली पर राहुल वैद्य का तंज, फैंस की ट्रोलिंग से भड़के सिंगर - पत्नी और बहन को भी मिली गालियां

क्रिकेटर विराट कोहली हाल ही में सोशल मीडिया पर एक टीवी एक्ट्रेस की पोस्ट लाइक करने को लेकर चर्चा में आ गए थे। मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बिग बॉस 14 के फेम और सिंगर राहुल वैद्य ने इस मुद्दे को लेकर विराट पर निशाना साधा, जिससे विवाद और भी बढ़ गया।
अवनीत कौर की पोस्ट लाइक करने पर मचा था बवाल
कुछ दिन पहले विराट कोहली ने गलती से टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक पोस्ट को लाइक कर दिया था। बाद में उन्होंने एक पोस्ट में सफाई देते हुए कहा कि यह गलती एल्गोरिदम की वजह से हुई थी। हालांकि यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया यूजर्स के गले नहीं उतरा।
राहुल वैद्य ने कसा तंज
राहुल वैद्य ने विराट के इस बयान पर तंज कसते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि, "अगर एल्गोरिदम फोटोज लाइक कर सकता है तो कृपया पीआर गेम मत खेलें। ये मेरी नहीं इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक?" इस टिप्पणी के बाद राहुल को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
'विराट से ज्यादा जोकर तो उनके फैंस हैं'
राहुल ने एक और स्टोरी में लिखा, "विराट से ज्यादा जोकर्स तो विराट कोहली के फैंस हैं।" इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई जब उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी दिशा परमार और बहन को भी ट्रोल किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "मुझे गालियां दी जाएं तो ठीक है, लेकिन मेरी फैमिली को क्यों घसीटा जा रहा है? इससे साबित होता है कि विराट कोहली के फैंस जोकर्स हैं।"
विराट ने पहले ही किया था ब्लॉक
यह पहली बार नहीं है जब राहुल और विराट के बीच सोशल मीडिया पर तनातनी देखने को मिली हो। राहुल वैद्य ने पहले भी दावा किया था कि विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है, जिसकी वजह आज तक उन्हें नहीं पता।
No Previous Comments found.