मंदिर में प्रसाद बांटता 'विराट कोहली', वीडियो देख फैंस बोले - ये आंखों का धोखा है या सचमुच जुड़वा भाई!

कोहली या कोई और? मंदिर में दिखा ऐसा चेहरा कि इंटरनेट हो गया कंफ्यूज़

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली की पॉपुलैरिटी का कोई जवाब नहीं है। उनके फैन्स उनकी एक झलक के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ऐसा वीडियो, जिसमें नजर आ रहा है एक ‘कोहली जैसा दिखने वाला इंसान’, जो ओडिशा के एक मंदिर में प्रसाद बांटते नजर आता है।


वायरल वीडियो में मंदिर सेवक बना ‘कोहली’

ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित अनंत वासुदेव मंदिर में शूट किए गए इस वीडियो में एक शख्स लुंगी और कंधे पर गमछा लिए, भक्तों को मंदिर का प्रसाद बांटता और उसकी जानकारी देता दिखाई दे रहा है। चेहरे-मोहरे और बॉडी लैंग्वेज से वह पूरी तरह विराट कोहली जैसा ही दिख रहा है।


प्रसाद की भी दी पूरी जानकारी

वीडियो में वह शख्स यह बताते हुए नजर आता है कि मंदिर में हर दिन तीन तरह का चावल बनता है –

  • सादा चावल

  • मीठा चावल

  • घी वाला चावल

साथ ही वह यह भी बताता है कि यह प्रसाद मिट्टी के बर्तनों में पकाया जाता है, और उन बर्तनों को एक बार इस्तेमाल के बाद दोबारा उपयोग में नहीं लाया जाता।


फैंस का रिएक्शन: ‘ये कोहली नहीं तो कौन है?’

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक यूजर Sunil the Cricketer ने शेयर किया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह वीडियो उन्होंने एक YouTube चैनल से लिया है।

फैंस कमेंट्स में जमकर मस्ती कर रहे हैं –

  • भाई अब पूजा-पाठ टाइप बन गया है!

  • ये तो पूरा विराट कोहली का जुड़वा भाई लग रहा है!

  • बॉडी बिल्डर कोहली, लेकिन मंदिर वाला वर्जन!


डुप्लीकेट कोहली से भी नहीं हट रही फैंस की नजरें

विराट कोहली का यह डुप्लीकेट सोशल मीडिया पर हिट हो चुका है। मंदिर में प्रसाद बांटते हुए उसका शांत, विनम्र और सरल अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.