'वोटर अधिकार यात्रा'...घुसपैठियों को खुश करने के लिए है, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया कटाक्ष

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में निकाली गई 'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन 1 सितंबर को पटना में होने जा रहा है। इस यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे घुसपैठियों और राष्ट्रविरोधी ताकतों को खुश करने की कवायद करार दिया।

बिहार की जनता देगी मुंहतोड़ जवाब-

रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मौर्य ने लिखा कि राजनीतिक रूप से सबसे जागरूक राज्य बिहार में ऐसी यात्रा मूल निवासियों को चिढ़ाने की कोशिश है। यह यात्रा सिर्फ उन लोगों को लुभाने के लिए है जो देशविरोधी गतिविधियों से जुड़े हैं। कांग्रेस, सपा और राजद ऐसे ही तत्वों के दम पर राजनीति करती रही है, लेकिन बिहार की जागरूक जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। मौर्य ने आगे लिखा, अपने-अपने परिवारवादी राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए अखिलेश यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की तिकड़ी खुद को राष्ट्रविरोधी ताकतों का सबसे बड़ा संरक्षक समझती है। इन्हीं तत्वों के बढ़ावे की वजह से प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का दुस्साहस किया गया है। बिहार की जनता इसका बदला जरूर लेगी।

बता दें कि राहुल गांधी की इस यात्रा में राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार साथ नजर आ रहे हैं। शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी रैली में भाग लिया और भाजपा व चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला।

यह यात्रा ऐसे समय में निकाली गई है जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। राहुल गांधी इस यात्रा के जरिए राज्य में कांग्रेस का जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव भी 'इंडिया गठबंधन' के जरिए विपक्षी ताकतों को एकजुट कर रहे हैं और अपनी-अपनी पार्टियों को सक्रिय करने में जुटे हैं। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.