'वाशिम शेती शिल्प' के चिया बीज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेंट किए गए

महाराष्ट्र - वाशिम जिले के किसानों की कड़ी मेहनत और गुणवत्तापूर्ण उत्पादन का प्रतीक बन चुके स्थानीय कृषि ब्रांड 'वाशिम शेती शिल्प' के तहत उत्पादित चिया बीजों के नमूने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेंट किए गए। जिला कलेक्टर भुवनेश्वरी एस. ने इस पहल को आगे बढ़ाते हुए किसानों के उत्पादों को राज्य स्तर तक पहुँचाने की दिशा दिखाई है। यह जिला कृषि प्रधान है और यहाँ के किसानों ने विभिन्न फसलों के उत्पादन में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। 'वाशिम शेती शिल्प' ब्रांड जिले के गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पादों को एक विशिष्ट पहचान देने के लिए विकसित किया गया है। इसके तहत उत्पादित चिया बीज पौष्टिक गुणों से भरपूर एक नकदी फसल मानी जाती है और बाजार में इसकी मांग है। इस यात्रा के माध्यम से न केवल वाशिम के कृषि उत्पादों को पहचान मिली, बल्कि किसानों की मेहनत को भी सरकारी स्तर पर सम्मानित किया गया। ज़िला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के समक्ष इस पहल का परिचय देते हुए कहा कि किसानों की उपज उच्च गुणवत्ता की है और अगर उन्हें उचित विपणन और सरकारी सहयोग मिले, तो उनका आर्थिक स्तर ऊँचा उठ सकता है। ‘वाशिम शेती शिल्प’ ब्रांड के तहत भविष्य में अन्य उत्पादों को स्थानीय पहचान देकर एक स्थायी बाज़ार श्रृंखला बनाई जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि यह पहल ज़िले के युवा किसानों को भी नई प्रेरणा देगी। मुख्यमंत्री ने भी ज़िला कलेक्टर की इस पहल की सराहना की और स्थानीय उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध कराने के प्रयासों में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर - नागेश अवचार
No Previous Comments found.