बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: वॉर 2 का फीका ओपनिंग वीकेंड, हिंदी में ₹125 करोड़, तेलुगु में ₹42 करोड़ की कमाई

ऋतिक रोशन और एनटीआर स्टारर वॉर 2 का एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म ने हिंदी में चार दिनों में कुल ₹125 करोड़ कमाए, जबकि तेलुगु संस्करण महज़ ₹42–50 करोड़ तक ही सिमट गया।
गुरुवार को फिल्म ने ₹28 करोड़ की कमजोर शुरुआत की, हालांकि स्वतंत्रता दिवस पर दर्शकों की भीड़ बढ़ने से कलेक्शन ₹45 करोड़ तक पहुंच गया। इसके बावजूद शनिवार और रविवार को फिल्म ने केवल ₹26–₹26 करोड़ ही कमाए, जिससे कुल कमाई का ग्राफ नीचे खिसक गया।
फिल्म ने वीकेंड में टॉप 3 नेशनल चेन्स—पीवीआर-इनॉक्स और सिनेपोलिस—से ही लगभग ₹60 करोड़ की कमाई की, जो कुल बिज़नेस का लगभग 48% है। बाकी की कमाई नॉन-नेशनल चेन्स और सिंगल स्क्रीन से आई। लेकिन फिल्म दर्शकों में कोई मजबूत पकड़ नहीं बना सकी और इसका मुख्य कारण कमज़ोर वर्ड-ऑफ-माउथ बताया जा रहा है।
सभी भाषाओं को मिलाकर वॉर 2 का ऑल इंडिया वीकेंड कलेक्शन लगभग ₹170 करोड़ रहा। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस स्तर का बिज़नेस फिल्म को सिर्फ दो दिनों में ही हासिल कर लेना चाहिए था।
फिल्म की कमजोर परफॉर्मेंस की वजहें कई रही हैं—प्रमोशनल एसेट्स का असरदार न होना, कंटेंट का प्रभावशाली न लगना और दर्शकों पर पकड़ बनाने में असफल रहना। बावजूद इसके, यशराज फिल्म्स और ऋतिक रोशन की ईमानदारी काबिले तारीफ है, क्योंकि उन्होंने टिकट खरीदकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को कृत्रिम रूप से बढ़ाने जैसी प्रैक्टिस से दूरी बनाई और फिल्म के वास्तविक प्रदर्शन को स्वीकार किया।
वॉर 2 (हिंदी) ओपनिंग वीकेंड बॉक्स ऑफिस
गुरुवार: ₹28 करोड़
शुक्रवार (स्वतंत्रता दिवस): ₹45 करोड़
शनिवार: ₹26 करोड़
रविवार: ₹26 करोड़ (अनुमानित)
कुल (4 दिन): ₹125 करोड़
No Previous Comments found.