वाशिंग मशीन के इस्तेमाल में बरते सावधानी,नही तो हो सकता हैं भारी नुक्सान

BY CHANCHAL RASTOGI 

त्योहार का मौका हो या आम दिन हम सभी अपनी सुविधा के लिए वाशिंग मशीन खरीदते हैं। लेकिन कई बार कुछ ही दिनों के भीतर इसमें समस्याएं आने लगती हैं, जिसके कारण हमें यह लगता है कि इसमें कोई टेक्निकल इश्यू है। लेकिन आपको बता दें, कि कई बार हमारी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से नई मशीन भी कबाड़ बन जाती है।
दरअसल, वाशिंग मशीन के कई फायदे हैं। यह कपड़े धोने का समय और मेहनत बचाती है। मैन्युअल धोने के मुकाबले अधिक सफाई से कपड़े धोती है। वाशिंग मशीन में पानी और बिजली की खपत कम होती है, जिससे ऊर्जा की बचत होती है। यह कपड़ों को बिना नुकसान पहुंचाए धोने में मदद करती है और रोटेशन सिस्टम से कपड़े जल्दी सूख जाते हैं। इसके उपयोग से जीवन की गुणवत्ता में सुधार होता है। 

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय इन 7 बातों का रखें खास ख्याल - keep these 7  things care when you wash clothes in the washing machin-mobile

कैसे करे वाशिंग मशीन का सही ढंग से इस्तेमाल;? 

अधिक मात्रा में न डालें कपड़े
वाशिंग मशीन होने पर हम सभी हफ्ते भर के कपड़े एक दिन धुलते हैं ताकि रोजाना इसे चलाना न पड़े। इससे न केवल काम बढ़ता है बल्कि बिजली का बिल भी ज्यादा आता है। आप जब भी वाशिंग मशीन में कपड़े धुले उस दौरान छोटे और बड़े कपड़ों को अलग करें। इसके बाद छोटे- हल्के कपड़ों को एक साथ और जींस, चादर जैसे कपड़ों को अलग करके धुलें। ज्यादा कपड़े होने के कारण एक साथ कपड़े गलती से भी न डालें। 10-12 कपड़े डालकर मशीन चलाएं।

वॉशिंग मशीन में डिटर्जेंट का उपयोग कैसे करें | Frigidaire Arabia

डिटर्जेंट का ज्यादा न करें इस्तेमाल
कपड़ा धुलने के लिए जरूरत के हिसाब से डिटर्जेंट डालें। कपड़ा धुलने के बाद डिटर्जेंट मशीन के पार्ट्स में जाकर जम जाता है, जिससे अधिक मात्रा में डिटर्जेंट डालने से मशीन के खराब के चांसेस बढ़ जाते हैं।

Samsung Top Load Fully Automatic Washing Machine demo | How to Use Samsung  Top Load Washer & Dryer

ठीक तरीके से करे मशीन की सफाई 
कपड़ा धुलने के बाद हम सभी अधिकतर पानी ड्रेन पर लगाकर चले जाते हैं। लेकिन आपकी यह गलती मशीन को खराब कर सकती हैं। पानी ड्रेन होने के बाद वाशिंग मशीन की सफाई करें। ऐसा न करने से मशीन के अंदर पड़ी गंदगी पार्ट्स को खराब करने का काम करती है। ऐसे में कपड़ों को धुलने और डालने से पहले मशीन की अच्छी तरह से सफाई करें।

How to Clean Your Washing Machine (Cleaning Motivation)

मशीन में पार्ट्स को करे साफ़ 
कपड़े धुलते वक्त गंदगी पार्ट्स में जम जाती है, जो सफाई न होने की वजह से उन्हें धीरे-धीरे खराब कर देता है। इस दिक्कत से बचने के लिए मशीन के पार्ट्स की मशीन में एक बार सफाई जरूर करें।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.