लहंगा की जगह पहने ये आउटफिट, हटाये नहीं हटेगी किसी की नजर

शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में महिलाओं और लड़कियों के लिए सबसे कठिन काम होता हैं शादी के लिए ड्रेस को चुनना .और जब भी शादी की बात आती है तो आउटफिट के नाम पर हर लड़की के दिमाग में सबसे पहले सिर्फ लहंगा ही आता है. वैसे तो लहंगा पहनने में काफी सुंदर और अच्छा लुक देता है, लेकिन अगर आप शादी में लहंगे की जगह कोई और आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो आप इन आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं.

साड़ी की नई डिजाइंस देखें | saree looks for day wedding | HerZindagi

साड़ी
आप शादी या किसी अन्य कार्यक्रम में लहंगे कि जगह साड़ी को पहन सकती हैं यह लेहगें को रिप्लेस करने के लिए बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है. साड़ी पहनने से आप काफी डिफरेंट लगेंगी. आप जिस भी तरह का चाहें लुक दे सकती हैं .जिस भी तरह की साड़ी आपको पसंद हो या जो आप पर ज्यादा खूबसूरत लगती हो वो आप पहन सकती हैं .और सबसे अलग दिख सकती हैं।

कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता अनारकली सूट, बॉलीवुड डीवाज को भी है इस पर भरोसा - anarkali  suit is the perfect choice for wedding or party-mobile

अनारकली सूट
लहगें की जगह आप अनारकली सूट भी शादी में पहन सकती हैं. ये नीचे से देखने में एकदम लहंगे जैसा ही लगता है. साथ ही अनारकली सूट पहनकर आप आसानी से कोई भी मूवमेंट कर सकती हैं. आप चाहे तो अनारकली के साथ बेल्ट भी इस्तेमाल कर सकती हैं। और सूट के दुपट्टे को लहंगे की चुन्नी की तरह भी स्टाइल कर सकती है. 

Indo Western Dress : इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए ट्राई करे ये बेहतरीन ड्रेस के  कलेक्शन आपको देगा ट्रेडिशनल लुक – Hindi News

इंडो वेस्टर्न लुक
आजकल इंडो वेस्टर्न लुक काफी ट्रेंड में चल रहा है. शादी समारोह में बहुत ज्यादा ही नजर आ रहा है। यह लुक देखने में आई कैची होता है. मार्केट में आपको एक से बड़कर एक इंडो वेस्टर्न ड्रेस मिल जाएगी.

Do You know the difference between Sharara or Gharara | do you know the  difference between sharara or gharara | HerZindagi

शरारा
आप चाहे तो शादी में लहगें की जगह शरारा कैरी कर सकती हैं. शरारा के ऊपर आप शॉर्ट या लॉन्ग कुर्ती पहन सकती हैं. साथ में साइड में दुपट्टा भी ले सकती हैं

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.