लहंगा की जगह पहने ये आउटफिट, हटाये नहीं हटेगी किसी की नजर
शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में महिलाओं और लड़कियों के लिए सबसे कठिन काम होता हैं शादी के लिए ड्रेस को चुनना .और जब भी शादी की बात आती है तो आउटफिट के नाम पर हर लड़की के दिमाग में सबसे पहले सिर्फ लहंगा ही आता है. वैसे तो लहंगा पहनने में काफी सुंदर और अच्छा लुक देता है, लेकिन अगर आप शादी में लहंगे की जगह कोई और आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो आप इन आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं.
साड़ी
आप शादी या किसी अन्य कार्यक्रम में लहंगे कि जगह साड़ी को पहन सकती हैं यह लेहगें को रिप्लेस करने के लिए बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है. साड़ी पहनने से आप काफी डिफरेंट लगेंगी. आप जिस भी तरह का चाहें लुक दे सकती हैं .जिस भी तरह की साड़ी आपको पसंद हो या जो आप पर ज्यादा खूबसूरत लगती हो वो आप पहन सकती हैं .और सबसे अलग दिख सकती हैं।
अनारकली सूट
लहगें की जगह आप अनारकली सूट भी शादी में पहन सकती हैं. ये नीचे से देखने में एकदम लहंगे जैसा ही लगता है. साथ ही अनारकली सूट पहनकर आप आसानी से कोई भी मूवमेंट कर सकती हैं. आप चाहे तो अनारकली के साथ बेल्ट भी इस्तेमाल कर सकती हैं। और सूट के दुपट्टे को लहंगे की चुन्नी की तरह भी स्टाइल कर सकती है.
इंडो वेस्टर्न लुक
आजकल इंडो वेस्टर्न लुक काफी ट्रेंड में चल रहा है. शादी समारोह में बहुत ज्यादा ही नजर आ रहा है। यह लुक देखने में आई कैची होता है. मार्केट में आपको एक से बड़कर एक इंडो वेस्टर्न ड्रेस मिल जाएगी.
शरारा
आप चाहे तो शादी में लहगें की जगह शरारा कैरी कर सकती हैं. शरारा के ऊपर आप शॉर्ट या लॉन्ग कुर्ती पहन सकती हैं. साथ में साइड में दुपट्टा भी ले सकती हैं
No Previous Comments found.