वीकेंड पर फैमली के साथ इंजॉय करें ये वेब सीरीज
ठंड़ का माहौल है और वीकेंड डेज भी आने वाले है. ऐसे में अब फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना काफी ज्यादा सुकून और अच्छा महसूस होता है. वहीं फैमली टाइम के लिए कुछ लोग बाहर जाना पसंद करते है, तो कुछ लोग घर पे ही मूवी को देखकर या इन डोर गेम्स को खेल कर टाइम स्पेंड करना पसंद करते है. तो अगर आप भी घर पर रहकर फैमली टाइम स्पेंड़ करने को सोच रहे है तो आज हम आपको बतायेगें की आप वीकेंड़ पर कौन सी वेब या मूवीज फैमली के साथ देख सकते है.
1- गुल्लक
ये वेब सीरीज भी फैमिलियर है. इसे फैमिली के साथ देखा जा सकता है. इसमें दो भाई एक-दूसरे की काफी कदर करते हैं. मां का बार-बार तहरी बनाना घर के बाकी लोगों को पसंद नहीं है. इस पर काफी मीठी नोकझोंक होती है. तो वहीं इस सीरीज को सोनी लिव पर देखा जा सकता है.
2- घर वापसी
इस वेब सीरीज में पढ़ाई करके जॉब करने के लिए बच्चे घर से बाहर जाते हैं. लेकिन जब वही बच्चे घर आते हैं तो क्या होता है और नौकरी छूटने के बाद उनकी क्या हालत होती है यही वेब सीरीज 'घर वापसी' में दिखाया गया है. वहीं इसे आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं.
3 ये मेरी फैमली
जूही परमार की वेब सीरीज 'ये मेरी फैमली' का दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है. इस वेब सीरीज के पहले पार्ट में गर्मियों की छुट्टियां दिखाई गई थी तो वहीं दूसरा सीजन ठंड के मौसम पर बेस्ड है. दोनों ही सीजन को दर्शकों का काफी प्यार मिला. पहले सीजन को टीवीएफ पर तो वहीं दूसरे सीजन को अमेजन प्राइम मिनी टीवी पर देख सकते हैं.
4.व्हाट द फोक्स
व्हाट द फोक्स भी फैमिली संग देखने लायक बेहतरीन सीरीज है. ये शो पुराने सास बहू डेली सोप का म़ॉर्डन वर्जन टाइप है. इस सीरीज में ईशा चोपड़ा, वीर राजवंत सिंह, विपिन शर्मा, दीपिका अमीन, रेणुका शहाणे, शिशिर शर्मा और कृति विज ने अहम रोल प्ले किया है.
5. कोटा फैक्ट्री
कोटा फैक्ट्री भी फैमिली के साथ एंजॉय करने वाली सीरीज है. इस शो की कहानी राजस्थान के कोटा में कंपटीशिन एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की लाइफ पर बेस्ड है,
ये सीरीज टीवीएफ प्ले और यूट्यूब पर देखी जा सकती है. ये एक यूनीक सीरीज थी जिसे काफी तारीफ मिली थी
No Previous Comments found.