यें क्या? कपल ने रिश्तेदारों को भेजा 'आप आमंत्रित नहीं हैं' कार्ड

NEHA MISHRA
शादी किसी भी इंसान की जिंदगी के सबसे अहम पलो में से एक होता है. हम अपनी शादी में अपने सभी करीबियों को बुलाते है. लेकिन कई लोग ऐसे भी होते है जिन्हें हम अपनी शादी में इंवाइट करना नहीं चाहते है. लेकिन गेस्ट क्या सोचेंगे इस डर से हम उन्हें मना नहीं कर पाते. वहीं यूएस के एक कपल ने ऐसी हिम्मत दिखाई है कि उन्होनें अपने कुछ रिश्तेदारों को 'आप आमंत्रित नहीं हैं' का कार्ड भेजा है. जी हां, यें काफी हैरान करने वाला है, पर सच है. जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले एक कपले के चचेरे भाई ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया और कुछ ही पलों में यें खबर वायरल हो गई.
दरअसल, यें कपल यूएस के एक छोटें से गार्डन में शादी करने वाला है. इसलिए यें चाहते है कि जितने हो सके कम गेस्ट रहें. जगह की कमी होने की वजह से कपल कम लोगों को बुलाने के लिए मजहूर है. लेकिन वो अपने मेहमानों को निराश भी नहीं करना चाहते थे. इस लिए जिन मेहमानों को वो नही बुलाना चाहते है उनके लिए एक कार्ड बनवाया जिसमें लिखा है कि 'आप हमारी शादी में इंवाइटेड नही है. लेकिन हमारें इस खास दिन पर आप हमारे दिल में है.'
यें खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. लोग इस पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दें रहे है. जहां एक यूजर का कहना है कि 'मैं हमेशा शादी में न जाने के बहाने ढूँढता रहता हूँ, और यह एक जैकपॉट होगा', वहीं दूसरें का कहना है कि 'मैं भी अपनी शादी में कुछ ऐसा ही करूंगा, मुझें भी अपने कुछ रिश्तेदारों को नही बुलाना है.'
No Previous Comments found.