भूल कर भी न दें दुल्हन को ये गिफ्ट.

BY RATNA

शादी का सीज़न चल रहा है, ऐसे में आप भी कहीं न कहीं शादी ज़रूर अटेंड कर रहे होंगे . इस दौरान कई तरीके के सवाल आप के मन में होते है. जैसे कौन से रंग कि साड़ी पहने और ख़ुद को कैसे तैयार करें ताकि आप शादी में रंग जमा दें. लेकिन इस से भी ज्यादा सवाल होते हैं कि शादी में दुल्हन को क्या गिफ्ट दें?  जब बात गिफ्ट देने की हो तो हमेशा कुछ अलग गिफ्ट देने के बारे में हम सोचते हैं. लेकिन शादियों में गिफ्ट पसंद करना इतना आसान नहीं होता , गिफ्ट लेते वक़्त कई बातों का ध्यान रखना होता है.  शादियों में ऐसी कोई भी चीज़ नहीं देनी चाहिए जो अशुभहो .आइए जानते हैं किन चीजों को गिफ्ट में नहीं देना चाहिए . 

दुल्हन को कोई भी टूटी हुई वस्तु गिफ्ट में नहीं देना चाहिए , ऐसा करने से आपके जीवन में भी नकारात्मकता आ सकती है। सिर्फ यही नहीं दुल्हन को नकारात्मक प्रतीकवाद वाले उपहार जैसे जंगली जानवरों की तस्वीर, महाभारत की तस्वीर या नकारात्मक भावनाओं से जुड़ी कोई वस्तु उपहार में नहीं देनी चाहिए। 


इसके अलावा दुल्हन को धारदार या नुकीली चीज़ नहीं देनी चाहिए . माना जाता है ऐसा करने से रिश्तों में दूरी बढ़ने लगती है और दुल्हन के जीवन में नकारात्मकता आती है।  
इसके अलावा दुल्हन को खाने में खट्टी चीज या कड़वी चीज नहीं देनी चाहिए, ऐसा करने से रिश्तों में खटास आती है ।

कांच को भी ऐसे शुभ अवसर पर नकारात्मक प्रतीक माना जाता है। क्यूंकि कांच ऐसी चीज है जो दुल्हन के ससुराल ले जाते वक़्त अगर रास्ते में टूट जाए तो टूटी-फूटी वस्तुएं ससुराल ले जाना दुल्हन के लिए शुभ शगुन नहीं माना जाता है।

इसके अलावा खाली कंटेनर या जार को भी दुल्हन को गिफ्ट के तौर पर देना अशुभ होता है, खाली कंटेनर या जार देने का मतलब है दुल्हन के जीवन में खालीपन की संभावना का होना. 

क्या दें दुल्हन को गिफ्ट ?

-सोने या चांदी केआभूषण
-घर की सजावट की चीजें
-मेकअप और परफ़्यूम
-कपड़े 
-पसंदीदा किताबें
-स्वास्थ्य संबंधित सामग्री

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.