बुधवार के दिन की खास बातें

हिंदु धर्म के अनुसार हर एक दिन भगवान को समर्पित होता है . और विशेष दिन विशेष भगवान का होने के कारण हम यही प्रयास करते है कि हमसे भगवान खुश रहें और हमसे कोई भूल न हो इसके लिए ये जानना भी जरूरी है कि कौन सा दिन कौन से भगवान को समर्पित ताकि हम विधि विधान से पूजा कर सकें वैसे तो हमें ये जानकारी होती है लेकिन बुधवार को लेकर हम सपष्ट नही होते है ,इसलिए आज हम आपकों बताएंगे कि बुधवार को कौन से भगवान का दिन होता है . साथ ही इस दिन का क्या महत्व है .. 

 भगवान गणेश जिनकी पूजा सबसे पहले की जाती है , किसी भी शुभ काम करने पहले श्री गणेश किया जाता है . भगवान गणेश सभी देवताओं में प्रथम पूज्य हैं. जो कि बुद्धि का प्रतीक है.  अपने भक्तों की  हर पीड़ा हर लेने के कारण इन्हे  विघ्नहर्ता भी कहा जाता है.शास्त्रों में बुधवार का दिन भगवान गणेश को  समर्पित है.  यह दिन भगवान गणेश को अतिप्रिय होता है और इसलिए बुधवार के  दिन की गई पूजा-उपासना से वे प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सभी मनोकामना को  पूरा करते हैं.

बुधवार को कैसे करें पूजा 
बुधवार के दिन भगवान गणेश के साथ ही बुध देव की भी पूजा करना चाहिए .इससे गणेश  भगवान  प्रसन्न होते हैं और बुध देव की भी कृपा बनी रहती  है.
बुधवार के दिन पूजा में गणेश  भगवान को  मोदक का भोग लगाना चाहिए .इससे बुध ग्रह से संबंधित दोष दूर होते हैं. और शमी के पत्ते अर्पित करने से बुद्धि-विवेक में वृद्धि होती है.
बुधवार के दिन  घर से सौंफ खाकर निकलने से हर कार्य में सफलता मिलती है.
अविवाहित लोग अगर पूजा में भगवान गणेश को पीले रंग के मिष्ठान का भोग लगाते है तो उनके शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.