काली मिर्च से कम होगी पेट की चर्बी, जाने कैसें

वजन घटाना एक मुश्किल काम होता है. लोग अपनी पेट की चर्बी कम करने के लिए क्या-क्या नही करते, कुछ लोग रोज सुबह उठ के गर्म पानी पीते है, तो वहीं कुछ लोग जिम और डाइटिंग शुरू कर देते है. कुछ तो अपना खाना पीना तक छोड़ देते है. लेकिन इन सब के बाद भी उन्हें बेहतर रिजल्ट नही मिल पाता है. पर क्या आपने कभी वजन कम करने के लिए काली मिर्च के इस्तेमाल के बारे में सुना है? काली मिर्च भारतीय मसालों का एक अहम हिस्सा है. इसको खाने में डालने से खाने का स्वाद बदल जाता है. लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि काली मिर्च से आप अपने पेट की चर्बी भी घटा सकते है. 


काली मिर्च कैसे घटाती है वजन?

1. डाइजेशन में आता है सुधार

ये पांच संकेत बताते हैं आपके पेट में है बड़ी गड़बड़, पाचन नहीं कर रहा काम!  देर होने से पहले दें ध्यान - The body gives these five signs when the gutकाली मिर्च खाने से आपकी पाचन क्रिया में सुधार आता है. इसको खाने से आपका खाना जल्दी पचता है. दरअसल, काली मिर्च मेटाबॉलिज्म को स्ट्रांग करता है. साथ ही काली मिर्च खाने से पेट में सूजन की समस्या भी नहीं होती है.

2. भूख होती है कंट्रोल 

हर थोड़ी देर में भूख लगना नहीं है अच्छा संकेत, ये टेस्ट ज़रूर करवाएं - why  do you feel hungry all the time? - The Lallantop Articleकाली मिर्च खाने से पेट ज्यादा देर तक भरा हुआ महसूस होता है. जिससे आपको कम भूख लगती है. काली मिर्च में पिपेरिन होता है, जिससे भूख कम लगने की भावना पैदा होती है. इस तरह से यें वेट लॉस में मदद कर सकता है.

3. इसमें मौजूद है एंटी-इंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज

Black Pepper For Health|काली मिर्च कैसे खाएं|Kali Mirch Ke Fayde

काली मिर्च में ऐसे कई गुण मौजूद होते हैं जो शरीर में सूजन कम करने में मदद कर सकते हैं. सूजन होने से वजन कम करने में भी दिक्कतें आ सकती हैं. इस लिए जिन्हें वजन कम करना है उन्हें काली मिर्च का सेवन करना चाहिए. 


4. डिटॉक्स करने में करता है मदद

Weight Lose Tips: रोज 2 काली मिर्च खाने से क्या होगा? जानिए एक्सपर्ट्स की  राय - Weight Lose Tips black pepper for weight lose kali mirch ke fayde  vajan ghataye

आपको बता दें कि काली मिर्च में बॉडी डिटॉक्स करने वाले गुण होते हैं. इससे शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और पाचन सही रहता है, जो वजन घटाने में सहायक है. 


अब सवाल यें उठता है कि काली मिर्च का सेवन कैसे करें? काली मिर्च से वेटलॉस के लिए आप इसकी चाय बनाकर रोज सुबह खाली पेट पी सकते हैं. वहीं अगर आप तीखा खा सकते हैं तो सुबह खाली पेट 2-3 काली मिर्च को चबा-चबाकर खाएं. इस तरह खाने से मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होगा. साथ ही आप काली मिर्च का पाउडर और शहद मिलाकर खा सकते है.  बता दें कि इस मिश्रण को खाने से बॉडी डिटॉक्स भी होता है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.