भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर राजनेताओं ने क्या दिया संदेश...
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश में एक प्रकार की बेचैनी थी। आतंक को बढ़ावा देने वालों पर कार्रवाई की मांग की जा रही थी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने-छुटि्टयां मनाने गए टूरिस्टों को जिस प्रकार से चुन-चुनकर मारा गया, उसका जवाब भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से दिया है। मंगलवार-बुधवार रात करीब 1:44 बजे हुई कार्रवाई के बाद अब राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की है।
अखिलेश ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर पहली प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा- पराक्रमो विजयते। इसका अर्थ होता है पराक्रम की विजय। इस प्रकार अखिलेश यादव भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले ऊरी आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे। इस पर जमकर बवाल मचा था।
ऊरी हमले के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं जानता हूं सर्जिकल स्ट्राइक क्या है? ऐसी स्ट्राइक हर सरकार में होती है। इसमें कुछ भी नया नहीं है। यूपी चुनाव 2017 से पहले हुए इस सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान थे। उनके बयान को लेकर जमकर बवाल मचा था। हालांकि, अब वे भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की तारीफ करते दिख रहे हैं।
जयंत चौधरी ने दी प्रतिक्रिया-
केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने भी पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए भारतीय सेना के स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया साइट एक्स पर जयंत ने लिखा- भारत माता की जय। वहीं, यूपी सरकार में मंत्री संजय कुमार निषाद ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि यह बदलता भारत है। मुझे अपनी भारतीय सेना पर गर्व है। मैं सभी को बधाई देता हूं।
जय हिंद, जय हिंद की सेना-सीएम योगी
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- जय हिंद। जय हिंद की सेना। इसके जरिए वे सेना के वीर जवानों की सराहना करते दिखे।
ऑपरेशन सिंदूर से गदगद बसपा सुप्रीमो-
बसपा प्रमुख मायावती ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना की जमकर सराहना की है। मायावती ने बुधवार सुबह अपने X हैंडल पर लिखा- 'पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई गौरवमय और सराहनीय।'
अमित शाह ने सेना की तारीफ की-
दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या पर भारत का जवाब है। मंगलवार देर रात को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे पर हमला करने के कुछ घंटे बाद शाह ने अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार भारत पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संकल्पित है और इसके लोग आतंकवाद को जड़ों से समाप्त करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारे सशस्त्र बलों पर गर्व है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या पर भारत का जवाब है।’

No Previous Comments found.