Whatsapp पर आया नया फीचर , अब सबसे पहले दिखेगा Favourite मैसेज


आज कल बदलते टाइम में अगर कुछ जरूरी है , तो वो है एक दूसरे से टच में रहना , और इस काम में मदद करता है हमारा Whatsapp ...Whatsapp इस वक्त सबसे ज्यादा यूज किया जाता है..  कोई दूर हो या पास   Whatsapp के जरिए एक दूसरे से जुड़ा रहता है , वहीं अब  Whatsapp में कई ऐसे फीचर्स आ चुके हैं , तो यूजर्स को बहुत सी सुविधाएं देते हैं . 

 Whatsapp कुछ समय बाद नए नए फीर्चस लोड करता रहता है , जैसे की उसने फिर किया है . Whatsapp अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे कि वेब यूज़र्स अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट को फिल्टर कर पाएंगे ..  बताया जा रहा है कि जल्द ही आने वाले समय में वॉट्सऐप वेब ऐप पर इस फीचर के आने से यूज़र्स अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट को एक जगह पर पा सकेंगे, और उनका कोई भी जरूरी मैसज गलती से भी छूटेगा नहीं . अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये काम कैसे करेगा ...तो चलिए वो भी बताते हैं

अब देखिए ये फोटो ..... WB ने पोस्ट के साथ-साथ स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ये फीचर असल में कैसा दिखाई देगा.अब सभी मैसेज  और अनरीड मैसेज के अलावा आपको एक ऑप्शन और दिखेगा ...और वो होगा पसंदीदा कॉन्टैक्ट का..आप जिस भी नंबर को इसमें ऐड करना चाहेंगे वो आसानी से होगा ...और उसका कोई भी मैसेज आपकी नजरों से छूटेगा नहीं . 

WhatsApp Channels पर आ रहे चार बड़े अपडेट, हर नया फीचर लाएगा दुगनी सुविधा

अब जैसे की ये फीचर बड़े काम का है , तो वैलेंनटाइन वीक में ये कपल्स के भी बहुत काम आने वाला है , तो वहीं ऑफिशियल वर्क करने वाले ग्रुप के लिए भी बहुत काम का है ..जिस भी कॉन्टैक्ट को Favourite में ऐड किया जाएगा ..उनका मैसेज आपको अलग से पिन होगा , और ऐसे में मैसेज छूट जाने के चॉन्सेस बहुत कम हो जाते हैं

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.