आपकी WhatsApp चैट अब प्राइवेट नहीं? Google Gemini की नजर आपके हर मैसेज पर!

सोचिए, आपकी व्हाट्सऐप चैट कोई और भी पढ़ रहा हो — वो भी बिना आपकी इजाजत के!जी हां, अब आपका स्मार्टफोन पहले से कहीं ज्यादा “स्मार्ट” हो गया है, लेकिन साथ ही खतरनाक भी। Google के AI टूल Gemini को हाल ही में ऐसा पावरफुल अपडेट मिला है कि अब ये आपके मैसेज, फोन कॉल्स और यहां तक कि आपकी व्हाट्सऐप चैट्स तक पहुंच बना सकता है।
कैसे हुआ खुलासा?
कुछ एंड्रॉयड यूजर्स को हाल ही में Google की तरफ से एक ईमेल मिला, जिसमें बताया गया कि 7 जुलाई से Gemini आपके फोन पर इंस्टॉल कुछ खास ऐप्स के साथ नए ढंग से इंटरैक्ट करेगा। इसमें खास बात ये है कि चाहे आपने Gemini की ऐप एक्टिविटी बंद की हो, फिर भी AI आपकी चैट्स तक पहुंच बना सकता है!
क्या पढ़ सकता है Gemini?
Google ने साफ कहा है कि अब Gemini आपके व्हाट्सऐप जैसे मैसेजिंग ऐप्स का उपयोग करने में आपकी “मदद” करेगा। इसका मतलब ये हुआ कि:
आपकी पर्सनल चैट्स 72 घंटों तक गूगल के सर्वर पर सेव रह सकती हैं।
AI आपकी ओर से मैसेज पढ़ सकता है और जवाब भी भेज सकता है — और आपसे पूछे बिना!
फायदा या खतरा?
जहां कुछ यूजर्स को ये सुविधा बेहद स्मार्ट और सहायक लग सकती है, वहीं प्राइवेसी पसंद करने वाले लोगों के लिए ये एक बड़ा सिरदर्द बन सकता है। कौन चाहेगा कि उनकी पर्सनल बातें किसी AI बॉट के पास स्टोर हों?
क्या आप भी बचना चाहते हैं इस AI की नजर से? तो करें ये सेटिंग्स:
1. Gemini ऐप की एक्टिविटी को बंद करें:
फोन में Gemini ओपन करें।
अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
“Gemini Apps Activity” पर क्लिक करें और उसे बंद कर दें।
2. तय करें किन ऐप्स तक हो पहुंच:
प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
“Apps” पर क्लिक करें।
वहां से सेलेक्ट करें कि Gemini किन ऐप्स से जुड़ सकता है।
3. आखिरी उपाय: Gemini को पूरी तरह बंद कर दें!
अगर आप पूरी तरह से निश्चिंत होना चाहते हैं, तो Gemini ऐप को ही अपने डिवाइस से बंद कर सकते हैं या अनइंस्टॉल करने का विकल्प चुन सकते हैं।
No Previous Comments found.