Valentine's Day की कब हुई थी शुरूआत? कौन है संत वैलेंटाइन ?
Valentine's Day हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है इस ख़ास दिन सभी कपल्स बड़े ही धूमधाम से मनाते है. लेकिन क्या आपको पता हैं कि Valentine's Day सिर्फ 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है किसी और दिन क्यों नहीं और Valentine's Day को पहली बार कब मनाया गया था.फरवरी को प्यार का महीने के रूप में जाना जाता है. इस महीने में Valentine's Day मनाया जाता है. सभी कपल इस दिन का इंतजार पूरे साल बहुत ही बेसाबरी से करते हैं. इस दिन कपल्स अपने प्यार को अपने पार्टनर के सामने इजहार करते हैं और अपना प्यार दिखाते है और पार्टनर ये एहसास करते हैं कि वे क्या महसूस करते है उनकी जिन्दगी में कितना मायने रखते हैं Valentine Week का आखिरी दिन Valentine's Day होता है. आज हम आपको बताएंगे कि Valentine's Day 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है और इसका इतिहास क्या है?
संत वैलेंटाइन ने कई लोगों की करवाईं थी शादियां
Valentine's Day को मानने की कहानी संत वैलेंटाइन ऑफ रोम से जुडी हुई है. कहा जाता है कि रोम के राजा क्लॉडियस ने प्यार के खिलाफ सख्ती से आवाज उठाई थी. क्योंकि उनका यह मानना था कि प्यार और विवाह पुरुषों की बुद्धिमत्ता और शक्ति को प्रभावित करता है. इसलिए उन्होंने सैनिकों के विवाह पर भी पाबन्दी लगा दी थी. तो वहीं संत वैलेंटाइन प्रेम की प्रोत्साहना करते थे. उनके लिए, प्यार ही जिन्दगी था, इस लिए उन्होंने राजा के खिलाफ जाकर कई लोगों की शादियां करवाईं.
वैलेंटाइन को मिली थी फांसी की सजा
संत वैलेंटाइन द्वारा राजा के खिलाफ जाकर कई सैनिकों की शादियां करवाईं जाने पर और उनके विश्वास को गलत साबित किये जाने पर वैलेंटाइन को रोम के राजा द्वारा मौत की सजा सुनाई गई .राजा के फैसले का सम्मान करते हुए,14 फरवरी को संत वैलेंटाइन को शूली पर टांग दिया गया और फिर उसी दिन से 14 फरवरी को Valentine's Day के रूप में मनाया जाने लगा.
No Previous Comments found.